किसानों के खाते में आएंगे 3900 रुपये, इस फसल की खेती के लिए सरकार दे रही प्रोत्साहन राशि, क्या आप भी उगाते हैं ये अनाज?

सरकार इन फसलों की खेती के लिए किसानों को दे रही प्रोत्साहन राशि/अतिरिक्त सहायता राशि, जानिए खेती के लिए कैसे पाएं आर्थिक मदद-

किसानों के खाते में आएंगे 3900 रुपये

किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके बारे में हम समय-समय पर किसानों को जानकारी देते रहते हैं, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सरकार किसानों को खास तरह की फसलों की खेती के लिए अतिरिक्त सहायता राशि दे रही है, एक तरह से ये प्रोत्साहन राशि है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी खेती कर सकें।

ये एक ऐसी फसल है जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है और पहले किसान इन फसलों की खेती करते थे, जिसके लिए सरकार फिलहाल 3900 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अतिरिक्त सहायता राशि दे रही है, ये मध्य प्रदेश राज्य सरकार की योजना है, तो चलिए आपको बताते हैं इस फसल के बारे में।

इस फसल के लिए दी जा रही अतिरिक्त सहायता राशि

दरअसल, यहां मोटे अनाज की खेती की बात की जा रही है जैसे रागी, कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा, मक्का, आदि के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में इन श्रीअन्न फसलों की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों से वादा किया है कि अगर वे श्रीअन्न की फसल लगाते हैं तो सरकार उनसे ये अनाज उचित मूल्य पर खरीदेगी और अतिरिक्त सहायता भी देगी। आइए आपको बताते हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को क्या निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े- धान, अरहर समेत 5 फसलों के बीज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं, सरकार तुरंत दे रही है 50% पैसा, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए निर्देश

मोटे अनाज की खेती के लाभों को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों को श्रीअन्न का उत्पादन बढ़ाने और इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा कि किसानों को बताया जाए कि सरकार उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के तहत अतिरिक्त सहायता राशि और न्यूनतम खरीद मूल्य भी देगी। इस तरह श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना, मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों के लिए लाभकारी योजना है। मोटा अनाज खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है और इसे उचित मूल्य पर दूसरे लोगों को बेचकर अपनी आय बढ़ाई जा सकती है।

यह भी पढ़े- पशुपालकों को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, सरकार दे रही है मशीन खरीदने के लिए 60% तक सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment