बेमौसम आंधी और बारिश ने किसानों की फसलों में तबाही मचा दी, हाथ आई फसल गई पानी में, सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे किसान

बीते दिन बेमौसम आंधी और बारिश से कई किसानों की फसल खराब हुई है चलिए जानें किसानों का हाल और सरकार से मांग, साथ ही मौसम विभाग की सलाह-

चिलचिलाती धूप के बाद पानी का कहर

फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है लेकिन इस साल गर्मी का मौसम होने के बावजूद भी कई जगहों पर बेमौसम बरसात हो रही है। इस बरसात से कई तरह की परेशानियों का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। गर्मियों में चिलचिलाती धूप के बाद इस मौसम में बेमौसम बारिश ने किसानों का बहुत बड़े पैमाने पर नुकसान कर दिया है। लोगों की कटी हुई धान की फसल को पानी ने बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है। इस बेमौसम बारिश के कई नुकसान सामने आ रहे है। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे इस बेमौसम बारिश का लोगों की फसलों पर असर पड़ा है।

हाथ आई फसल गई पानी में

इस बेमौसम बारिश में कई जगहों पर नुकसान हुआ है। जिसमें गुजरात के सूरत का नाम भी शामिल है यहां पर बुधवार को बारिश होने की वजह से कटी हुई धान की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई। अब ऐसे में किसान परेशान है और परेशान होकर सरकार से मदद मांग रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनको आर्थिक मदद दी जाए क्योंकि, उनकी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। इतना ही नहीं इस बेमौसम बारिश से जिन-जिन इलाकों में पानी गिरा है वहां की पूरी फसले बर्बाद हुई है।

यह भी पढ़े-किसानों के खाते में आएंगे 3900 रुपये, इस फसल की खेती के लिए सरकार दे रही प्रोत्साहन राशि, क्या आप भी उगाते हैं ये अनाज?

सरकार से मुआवजा की मांग

जानकारी मिली है कि इस बेमौसम बारिश का असर गुजरात के गांव भेसान में देखने को मिला है, यहां पर किसानों की कई फसले बर्बाद हो गई इतना ही नहीं अब ऐसे में किसानों का कहना है कि सरकार उनको इस बेमौसम बारिश में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा प्रदान करें।

साथ ही किसानों का यह भी कहना है कि बीते साल की फसल बर्बाद होने पर भी उनसे दस्तावेज लेने के बाद भी उनका कोई मुआवजा नहीं मिला है और इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है। आपको बता दे की मौसम विभाग की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है कि गुजरात पर साइक्लोन और भारी बारिश का खतरा है। अब ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 24 से 29 तारीख के बीच में यहां पर भारी बारिश और साइक्लोन होने का खतरा है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने सबको अलर्ट रहने की बात कही है।

यह भी पढ़े- मई-जून में गमले में या जमीन पर लगाएं ये सब्जी, तेज धूप के साथ कम पानी में मिलेगा तगड़ा उत्पादन, प्रोटीन से भरपूर है ये सब्जी, पाचन शक्ति को करेगी मजबूत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment