सर्दियों के मौसम में भिंडी की खेती के लिए अपना यह खास टिप्स, भरपूर मिलेगा उत्पादन

भिंडी की खेती करने के लिए सर्दियों के मौसम में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। अगर आप इन बातों पर ध्यान देते हैं तो फसल बहुत अच्छी मिलती है। साथ ही आपको उत्पादन भी बहुत शानदार मिलता है। आज हम आपको भिंडी की खेती के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं जिससे आप अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे। आइए भिंडी की खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।

भिंडी के बीज का चुनाव

भिंडी की खेती करने से पहले आपको सबसे पहले अच्छे और हाइब्रिड और जल्दी पकने वाली बीजों का चुनाव करना होगा। ताकि फसल अच्छी हो और उत्पादन भी अच्छा प्राप्त हो सके। अगर आप सही बीच का चुनाव करते हैं तो सर्दियों के मौसम में आपको भिंडी का अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: चने के भाव में लगा तेजी का तड़का, चने का स्तर पहुंचा 6650 रुपए प्रति क्विंटल, जाने अन्य मंडियों का हाल

फफूंद नाशक का इस्तेमाल

भिंडी बुवाई करने से पहले बीजों को फफूंदनाशक गोल में मिलना होगा। जिसके बाद में आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बीजों को तैयार करना होगा। इसके बाद में इन बीजों को आपको खेत में बोना होगा। बुआई के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो को 30X30 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाना है ताकि पौधे की ग्रोथ में कोई रुकावट ना आए।

जैविक खाद का इस्तेमाल

आपको भिंडी की खेती करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा की अच्छी भिंडी की ग्रोथ के लिए और इसकी वृद्धि के लिए जैविक खाद और गोबर खाद का इस्तेमाल करना होगा। ताकि फसल अच्छे से ग्रोथ कर सके और अच्छे से पककर तैयार हो सके।

यह भी पढ़े: बैंगन की खेती में अपनाया ऐसा जुगाड़ की आज घर में बरस रहा लाखों का मुनाफा, किसान बना लोगों के लिए प्रेरणा

भिंडी की तुड़ाई

भिंडी की तुड़ाई करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है की भिंडी की तुड़ाई 45 से 50 दिन में आपको करनी है। जब यह फल कोमल और हरे होते हैं तभी आपको इसकी तुड़ाई करनी है। इस प्रकार आपको भिंडी की खेती करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना है।

भिंडी से मुनाफा

अगर आप इन सभी जरूरी बातों का खास ध्यान रखते हैं और उचित प्रबंधन के साथ खेती करते हैं तब ऐसे में आपको फसल की अच्छी पैदावार के साथ-साथ अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिलेगी और तगड़ा मुनाफा भी प्राप्त होगा। भिंडी की खेती में आपको इन सभी अहम बातों का खास ध्यान रखना होता है।

यह भी पढ़े: प्राकृतिक खेती कर किसान ने किया सबको हैरान, सालाना कर रहा 30 लाख की बचत, जाने कैसे

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद