इस दिवाली घर लाएं ये 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट, पूरे परिवार को दें शुद्ध हवा का तोहफा प्रदूषण कंट्रोल करने का जबरदस्त इंतज़ाम, जाने कौन-से पौधे है।
इस दिवाली घर लाएं ये 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट
दिवाली आने से एक हफ्ते पहले ही बम पटाखे फूटना चालू हो जाते है जिससे प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता है ऐसे में बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है इस खतरे को कम करने के लिए आज हम आपको तीन ऐसे सुंदर एयर प्यूरीफायर प्लांट के बारे में बता रहे है जिनको घर में लगाने से जहरीली हवा प्रदूषण कम होता है और हवा शुद्ध होती है। इस दिवाली पर ये पौधे घर लाकर आप सभी अपने परिवार को शुद्ध हवा का तोहफा दें सकते है। जिससे आप और आपके परिवार की सेहत तंदुरस्त रहेगी और शरीर बिमारियों से मुक्त रहेगा। तो चलिए जानते है कौन से 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट है।
एरेका पाम
एरेका पाम हरे रंग का एक इंडोर प्लांट है इस पौधे को दिवाली पर आप अपने घर में जरूर लेकर आएं जिससे ये घर की सुंदरता को बढ़ाएगा साथ में प्रदूषण को भी कम करेगा क्योकि ये पौधा हवा को शुद्ध करता है और एलर्जी को दूर करता है। एरेका पाम को घर में लगाने से एक पॉजिटिव एनर्जी आती है और घर में खुशहाली रहती है। एरेका पाम को ज्यादा मेनटेनेंस की जरूरत भी नहीं होती है। दिवाली पर पुरे परिवार के लिए इस पौधे से अच्छा तोहफा कुछ हो ही नहीं सकता है।
रबर प्लांट
इस दिवाली पर आप अपने घर में रबर प्लांट का पौधा जरूर लगाएं क्योकि ये पौधा वास्तु के मुताबिक घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ होता है और रबर प्लांट प्रदूषण को कम करने में भी बेहद कारगर साबित होता है। रबर प्लांट के पत्ते बड़े-बड़े चमकदार होते है। इसे घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ये पौधा दिवाली पर आप अपने घर जरूर लाएं जिससे घर में सकारात्मकता रहती है और हवा शुद्ध होती है।
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए। स्पाइडर प्लांट घर में लगाने से स्ट्रेस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। ये पौधा तनाव और निराशा को दूर कर जीवन में खुशी लाता है। ये पौधा जहरीली हवा को खत्म करता है और घर के लोगों की सेहत का ख्याल रखता है। स्पाइडर प्लांट घर में खराब ऊर्जा को खत्म कर के सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में सुधार करता है। स्पाइडर प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूर भी नहीं पड़ती है।