इस दिवाली घर लाएं ये 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट, पूरे परिवार को दें शुद्ध हवा का तोहफा प्रदूषण कंट्रोल करने का जबरदस्त इंतज़ाम, जाने कौन-से पौधे है

इस दिवाली घर लाएं ये 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट, पूरे परिवार को दें शुद्ध हवा का तोहफा प्रदूषण कंट्रोल करने का जबरदस्त इंतज़ाम, जाने कौन-से पौधे है।

इस दिवाली घर लाएं ये 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट

दिवाली आने से एक हफ्ते पहले ही बम पटाखे फूटना चालू हो जाते है जिससे प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता है ऐसे में बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है इस खतरे को कम करने के लिए आज हम आपको तीन ऐसे सुंदर एयर प्यूरीफायर प्लांट के बारे में बता रहे है जिनको घर में लगाने से जहरीली हवा प्रदूषण कम होता है और हवा शुद्ध होती है। इस दिवाली पर ये पौधे घर लाकर आप सभी अपने परिवार को शुद्ध हवा का तोहफा दें सकते है। जिससे आप और आपके परिवार की सेहत तंदुरस्त रहेगी और शरीर बिमारियों से मुक्त रहेगा। तो चलिए जानते है कौन से 3 एयर प्यूरीफायर प्लांट है।

एरेका पाम

एरेका पाम हरे रंग का एक इंडोर प्‍लांट है इस पौधे को दिवाली पर आप अपने घर में जरूर लेकर आएं जिससे ये घर की सुंदरता को बढ़ाएगा साथ में प्रदूषण को भी कम करेगा क्योकि ये पौधा हवा को शुद्ध करता है और एलर्जी को दूर करता है। एरेका पाम को घर में लगाने से एक पॉज‍िट‍िव एनर्जी आती है और घर में खुशहाली रहती है। एरेका पाम को ज्‍यादा मेनटेनेंस की जरूरत भी नहीं होती है। दिवाली पर पुरे परिवार के लिए इस पौधे से अच्छा तोहफा कुछ हो ही नहीं सकता है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ताजगी और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो किचन के कहलाते है स्टार, खाने में डाल देते है जान, जाने कौन से पौधे है

रबर प्लांट

इस दिवाली पर आप अपने घर में रबर प्लांट का पौधा जरूर लगाएं क्योकि ये पौधा वास्तु के मुताबिक घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ होता है और रबर प्लांट प्रदूषण को कम करने में भी बेहद कारगर साबित होता है। रबर प्लांट के पत्ते बड़े-बड़े चमकदार होते है। इसे घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ये पौधा दिवाली पर आप अपने घर जरूर लाएं जिससे घर में सकारात्मकता रहती है और हवा शुद्ध होती है।

स्पाइडर प्लांट

 स्पाइडर प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए। स्पाइडर प्लांट घर में लगाने से स्ट्रेस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। ये पौधा तनाव और निराशा को दूर कर जीवन में खुशी लाता है। ये पौधा जहरीली हवा को खत्म करता है और घर के लोगों की सेहत का ख्याल रखता है। स्पाइडर प्लांट घर में खराब ऊर्जा को खत्म कर के सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में सुधार करता है। स्पाइडर प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूर भी नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़े पौधा एक मसालों की खुशबू समेत स्वाद अनेक, घर में लगाएं बाजार के मिलावटी मसालों से छुटकारा पाएं, खाने को स्वादिष्ठ बनाना हुआ आसान, जाने कौन-सा पौधा है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद