पौधा एक मसालों की खुशबू समेत स्वाद अनेक, घर में लगाएं बाजार के मिलावटी मसालों से छुटकारा पाएं, खाने को स्वादिष्ठ बनाना हुआ आसान, जाने कौन-सा पौधा है

पौधा एक मसालों की खुशबू समेत स्वाद अनेक, घर में लगाएं बाजार के मिलावटी मसालों से छुटकारा पाएं, खाने को स्वादिष्ठ बनाना हुआ आसान, जाने कौन-सा पौधा है।

पौधा एक मसालों की खुशबू समेत स्वाद अनेक

महिलाओं के लिए ये एक पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योकि इस एक पौधे में दुनिया भर के मसालों का स्वाद और खुशबू का खजाना है। जिससे उन्हें खाना बनाने में बहुत आसानी होगी। दस तरह के मसालें को खाने में डालने की झंझट भी नहीं होगी। क्योकि इस एक पौधे की पत्ती को खाने में डालने से सारे मसालों का भरपूर स्वाद मिल जायेगा। आज हम आपको इस पौधे की ढेरों खासियत के बारे में बता रहे है जिससे आप अभी इस पौधे को नर्सरी से अपने घर लें आएंगे। हम बात कर रहे है ऑलस्पाइस के पौधे की तो चलिए जानते है इस पौधे के अनगिनत लाभ क्या है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ताजगी और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो किचन के कहलाते है स्टार, खाने में डाल देते है जान, जाने कौन से पौधे है

ऑलस्पाइस पौधे के फायदे

ऑलस्पाइस का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे को घर में लगाने से बाजार से मिलावटी मसालें खरीदने की झंझट खत्म हो जाती है और पैसे भी बच जाते है क्योकि ऑलस्पाइस पौधे के पत्तों में जायफल, जावित्री, लौंग, दालचीनी, जीरा और काली मिर्च जैसे कई मसालों की सुगंध और स्वाद मौजूद होता है इसके एक पत्ते को खाने में डाल देने से सारे मसलों का स्वाद मिल जाता है और खाना बहुत ज्यादा स्वादिष्ट बन जाता है। इसके पत्ते सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होते है। इसलिए इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

ऑलस्पाइस का पौधा कैसे लगाएं

ऑलस्पाइस के पौधे को घर में आसानी से लगाया जा सकता है ऑलस्पाइस के पौधे को आप किसी भी नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है या फिर आप ऑलस्पाइस के बीजों के माध्यम से भी इसे घर में उगा सकते है। बीज बोन के बाद उपर से गोबर की खाद डालनी चाहिए जिससे बीज से पौधा जल्दी उगता है। यह एक सदाबहार पौधा है इसके पत्ते चमकदार होते है और इसके पौधे में छोटे-छोटे सफ़ेद फूल भी खिलते है इसे अच्छी तरह से सूखी मिट्टी और धूप पसंद होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मिर्च के पौधे में डालें ये जादुई घोल, सैकड़ों मिर्चियों से लद जाएगा पौधा तोड़ते-तोड़ते बाटते-बाटते थक जाएंगे, जाने कौन-सा घोल है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद