गेहूं की खेती में बेहतरीन उत्पादन के लिए रोगों से फसल को सुरक्षित रखना सबसे महत्वपूर्ण काम एक रोग पूरी फसल को बर्बाद कर के रख सकता है। तो चलिए जानते है कौन सा रोग है और रोकथाम के लिए आसान और प्रभावी उपाय क्या है।
गेहूं की फसल को बर्बाद कर देगा ये रोग
गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसकी फसल में अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसान अपनी सारी मेहनत लगा देते है लेकिन कभी-कभी ध्यान इधर उधर होने से कुछ रोग गेहूं की फसल को चंद मिनटों में बर्बाद कर देते है ऐसा ही एक बहुत खतरनाक रोग है जिसका नाम फुट रॉट रोग है ये दिसंबर में गेहूं की फसल के शुरूआती दौर में ये रोग सबसे ज्यादा हमला करता है और अगर समय रहते इस रोग का इलाज न किया जाए तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है। तो चलिए जानते है इस रोग को कैसे जड़ से खत्म किया जा सकता है और फसल को कैसे सुरक्षित कर सकते है।

रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय
गेहूं की फसल में लगा फुट रॉट नामक रोग बहुत ही ज्यादा खतरनाक रोग है इसके कारण गेहूं के तने और जड़ों पर काले और भूरे रंग के धब्बे दिखाई देते है जिससे पत्तियां भी प्रभावित होती है पौधों की वृद्धि खराब हो जाती है अंत में बाली का विकास प्रभावित होता है और फसल खराब हो जाती है। इस रोग से गेहूं की फसल को सुरक्षित रखने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड का इस्तेमाल करना चाहिए ये फसल को फुट रॉट रोग बचाने के लिए बहुत प्रभावी और लाभकारी दवा होती है इसका इस्तेमाल गेहूं की फसल में फुट रॉट रोग लगने पर जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गेहूं की फसल में लगा फुट रॉट नामक रोग को जड़ से खत्म करने के लिए कॉपर ऑक्सिक्लोराइड बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 50 ग्राम कॉपर ऑक्सिक्लोराइड को 100 लीटर पानी में घोलकर एक एकड़ की गेहूं की फसल में छिड़काव करना चाहिए। कॉपर ऑक्सिक्लोराइड का छिड़काव पौधों की पत्तियों से लेकर जड़ों तक अच्छे से करना चाहिए। ऐसा करने से गेहूं की फसल इस रोग से बच जाती है और उत्पादन में कोई खराब असर नहीं पड़ता है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।