अगर आप मई-जून में गर्मियों में गमले में सब्जी लगाना चाहते हैं तो आइए एक ऐसी फसल के बारे में बताते हैं जो गर्मियों में भी अच्छा उत्पादन देती है-
गर्मियों में लगाने के लिए सही सब्जी
अगर आप भी सब्जियों के शौकीन हैं तो आप समय के हिसाब से सब्जियां लगाते होंगे, जिसमें हम आपको समय के हिसाब से यह भी जानकारी देते हैं कि कौन सी सब्जी लगाएं, कौन सी घरेलू खाद डालें जिससे ज्यादा उत्पादन मिले। जिसमें पिछले कुछ समय से हम लगातार इस बारे में बात कर रहे हैं कि गर्मियों में कौन सी सब्जियां लगाई जा सकती हैं, तो आज फिर हम आपके लिए एक ऐसी सब्जी की जानकारी लेकर आए हैं, जिसे गर्मियों में लगाना सही फैसला माना जाता है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं लोबिया की, लोबिया को आप अप्रैल से जुलाई तक लगा सकते हैं, तो अब आप लोबिया को मई – जून में भी गमले में या जमीन पर लगा सकते हैं, इस तेज धूप से कोई नुकसान नहीं होगा, ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होगी, आइए इस लेख में आपको इसे लगाने का तरीका बताते हैं।

गमले में कैसे लगाएं
लोबिया को गमले में और जमीन पर भी लगाया जा सकता है अगर आप इसे गमले में लगा रहे हैं तो अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करें. मिट्टी को हवादार बनाने के लिए इसमें रेत डालें. अगर आप इसे जमीन पर लगा रहे हैं तो आपको बता दें कि लोबिया के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है, जिसका पीएच मान 5.5 से 6.5 के बीच हो तो बेहतर रहेगा. अगर आप इसे गमले में लगा रहे हैं तो गमले में छेद का ध्यान रखें।
बीज की बुवाई के लिए मिट्टी की गुड़ाई करें और बीज लगाकर इसे हल्की मिट्टी से ढक दें और हल्का पानी डालें. अगर यह बेल वाली लोबिया है तो सहारे के लिए धागा बांधें या लकड़ी की डंडी लगाएं।
लोबिया लगाने के फायदे
लोबिया सेहत के लिए फायदेमंद होता है. इसमें प्रोटीन फाइबर जैसे कई तरह के तत्व होते हैं जो पेट के लिए अच्छे होते हैं. लोबिया लगाने का एक और फायदा यह है कि मिट्टी उपजाऊ होती है क्योंकि यह नाइट्रोजन को स्थिर करती है. लोबिया की फसल करीब 50 दिन में तैयार हो जाएगी इसलिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.