नरवाई जलाने की झंझट खत्म, इस मशीन को खेतों में दौड़ा दें, जुताई-बुवाई का काम होगा 1 साथ, साफ-सफाई नहीं करना पड़ेगा, मिट्टी होगी सोना

On: Saturday, April 26, 2025 9:44 AM
सुपर सीडर और हैप्पी सीडर

अगर आप चाहते हैं कि खेत में पड़ी नरवाई हटाना ना पड़े, जालना ना पड़े, सीधे बुवाई हो जाए, तो ऐसे ही एक मशीन है जो कि जुताई-बुवाई का काम इकट्ठा कर देगी और मिट्टी इससे उपजाऊ होगी-

नरवाई जलाने की झंझट खत्म

नरवाई जलाना हर प्रदेश में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। नरवाई जलाने पर किसानों को जुर्माना भी देना पड़ रहा है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अनुसार आपको बता दे कि जिन किसानों के पास दो एकड़ से कम जमीन है वह नरवाई जलाते हैं तो ₹2500 का जुर्माना देना पड़ेगा। 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को ₹5000, और 5 एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को ₹15000 जुर्माना देना पड़ेगा। अगर वह खेत में पराली जला देते हैं तो।

लेकिन अब पराली जलाने की झंझट खत्म हो गई है क्योंकि, पराली जलाने से खेत की मिट्टी भी खराब होती है, और पर्यावरण में प्रदूषण भी फैलता है।

इस मशीन से जुताई-बुवाई का काम होगा

दरअसल, सुपर सीडर और हैप्पी सीडर की बात कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल एमपी के कई किसान कर रहे हैं और भी देश के कई ऐसे किसान है जो इन कृषि यंत्रों से मशीनों से खेत की जुताई कर रहे हैं। जिससे जुताई और बुवाई का काम भी हो जाता है। खेत में पड़ी पराली नरवाई जलाने की जरूरत नहीं पड़ती।

सीधे मशीन खेत में घुमाया जाता है, और बुवाई का काम हो जाता है। यानी की नरवाई नहीं जलाना पड़ेगा। खेत साफ नहीं करना पड़ेगा और जुताई-बुवाई हो जाएगी। लेकिन इसके और भी फायदे हैं तो चलिए जानते हैं मिट्टी उपजाऊ कैसे होगी।

यह भी पढ़े- इन किसानों को नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का पैसा, और MSP में बिक्री करने की अनुमति, जानिए मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा

खेत की मिट्टी होगी उपजाऊ

रासायनिक खाद का इस्तेमाल करके किसान खेत की मिट्टी को लगातार खराब कर रहे हैं। लेकिन नरवाई जलाने के बजाय अगर सुपर सीडर और हैप्पी सीडर का इस्तेमाल करते हैं तो नरवाई खेत में मिल जाती है। इतने बारीक टुकड़ों में होती है कि किसान को पता भी नहीं चलता और खेत की मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी। इसके अलावा सुपर सीडर और हैप्पी सीडर का इस्तेमाल करने से बार-बार खेत जोतना नहीं पड़ता। एक बार में मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी।

यह भी पढ़े- सभी फसलों की कटाई सहित 3 काम करती है ये मशीन, सरकार दे रही 11 लाख रुपए की सब्सिडी, जानिए कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत

Leave a Comment