फ्री की खाद, फ्री की मिट्टी चाहिए तो पत्तियों से करें 15 दिन में यह चमत्कार, बागवानी हो जाएगी मुफ्त की और आसान

अगर आपको भी बागवानी का शौक है तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना ₹1 खर्च किए कैसे आप फ्री की मिट्टी और फ्री की खाद प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री की मिट्टी, फ्री की खाद

आजकल लोग अपने घर पर सब्जियां, फूल, मसाले सब कुछ लगाना पसंद करते हैं। छत पर बगीचे में प्लास्टिक की बाल्टी, गमला, कंटेनर, आदि में पौधे लगाते हैं। लेकिन इसमें खर्च भी आता है। मिट्टी भी खरीदनी पड़ती है, खाद भी खरीदनी पड़ती है, कीटनाशक भी खरीदना पड़ता है, बीज भी खरीदना पड़ता है। यानी कि खर्च ही खर्च आता है। लेकिन हम आपके लिए हमेशा सरल सस्ता उपाय लेकर आते हैं। जिससे आप आसानी से बागवानी कर सके और घर पर ताजी हरी सब्जियां खूबसूरत फूल लगा सके तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फ्री की मिट्टी और फ्री की खाद कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गरीब किसान होंगे अमीर, 15 दिसंबर के बाद लगाएं ये सब्जी, 80-100 रु तक मिलेगा मंडी भाव, फरवरी में होगी जोरदार कमाई

पत्तियों से बनाएं मुफ्त की खाद और मिट्टी

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए सूखी पत्तियों से खाद और मिट्टी कैसे बनाई जा सकती है।

  • सबसे पहले आपको सूखी पत्तियां इकट्ठा कर लेनी है। अगर आपके घर में बड़े या छोटे पेड़ नहीं है जिससे आप सूखी पत्तियां ले सके तो आसपास के गार्डन, पार्क आदि से पत्ती इकट्ठा कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको एक ड्रम लेना है और उसमें तीन से चार छेद करने हैं।
  • इसके बाद नीचे आपको एक लेयर तली में मिट्टी बिछाना है।
  • फिर सूखी पत्तियों को उस ड्रम में भर देना है।
  • फिर यहां पर आपको एक घोल बनाकर इस्तेमाल करना है।
  • जिसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको 2 लीटर पानी में 100 ग्राम गुड़ डालकर रात भर रखना है।
  • फिर सुबह आपको 5 लीटर पानी लेना है और उसमें दो लीटर देशी गाय का गोमूत्र मिलाना है। ध्यान रखें देसी गाय का, विदेशी या हाइब्रिड गाय का नहीं। इसी में आपको गुड़ के मिश्रण भी डाल देना है।
  • इस तरह पानी, गोमूत्र और गुड़ का मिश्रण एक साथ मिलाकर आपको पत्तियों के ऊपर डाल देना है।
  • यह मात्र एक बड़ी आकार की बाल्टी के लिए है।
  • एक सप्ताह के बाद आपको वापस से इसमें पानी का यही मिश्रण डालना है। अगर आप यह मिश्रण नहीं डाल सकते, आपके पास समय नहीं है तो आप साधारण पानी भी दो-चार लीटर पत्तियों के ऊपर डाल दीजिए।
  • 15 दिन के भीतर आपकी यह खाद बनाकर तैयार हो जाएगी।
  • यह खाद बहुत शक्तिशाली है लेकिन इसका इस्तेमाल मिट्टी के रूप में भी कर सकते हैं। इससे पौधे को कोई नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े- फ्री में होगी खेत की सिंचाई, 100% सब्सिडी दे रही सरकार, यहां से करें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment