गरीब किसान होंगे अमीर, 15 दिसंबर के बाद लगाएं ये सब्जी, 80-100 रु तक मिलेगा मंडी भाव, फरवरी में होगी जोरदार कमाई।
फरवरी में होगी जोरदार कमाई
नमस्कार किसान भाइयों इस लेख के जरिए हम जानेंगे कि अभी आप 10-15 दिन के बाद कौन सी सब्जी की खेती करके कुछ ही महीने के भीतर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और मंडी में उस सब्जी के ज्यादा कीमत ले सकते हैं। क्योंकि साल में कुछ महीने ऐसे होते हैं जब कुछ सब्जियों की कीमत अधिक मिलती है। जिसमें आज हम जिस सब्जी की खेती की बात कर रहे हैं उसकी फरवरी में बहुत अच्छी कीमत मिलती है। यह कीमत 80 से ₹100 तक मिलती है। जिससे किसानों की जोरदार कमाई हो जाती है तो चलिए इस लेख में हम आपको उस सब्जी का नाम, उसकी खेती का तरीका, और बेहतरीन किस्मभी बताएंगे।
यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता
15 दिसंबर के बाद लगाएं ये सब्जी
दरअसल हम तुरई की खेती की बात कर रहे हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं की तुरई की खेती कैसे करें।
- तुरई की खेती अगर सही तरीके से करेंगे तो बढ़िया उत्पादन के साथ ज्यादा कीमत भी मिलेगी। सर्दियों में खेती करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि फसल पाला में खराब ना हो, जो किसान इन बातों का ध्यान नहीं रखते उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
- जिसमें तुरई की खेती की बात करें तो पहले आपको बढ़िया से खेत तैयार कर लेना है। अच्छे से जुताई कर लेना है।
- इसके अलावा आपको गोबर खाद का भी ध्यान रखना चाहिए। बढ़िया से तीन-चार ट्रॉली एक एकड़ में गोबर खाद डालना चाहिए। इसके बाद अगर केमिकल खाद डालना चाहते हैं तो डीएपी डाल सकते हैं। इसके जगह पर एसएसपी भी डाल सकते हैं। 20 से 25 किलो यूरिया और 35 किलो मेरीटो पोटाश।
- खेत की बुवाई की बात करें तो 6 फिट की दूरी में बेड बनाएं और 1 फीट की दूरी में बीज लगाएं।
- पाले से फसल को बचाने के लिए क्रॉप कवर लगाए, 20 से 25 माइक्रोन के प्लास्टिक मल्च भी लगाएं। इससे फसल को नुकसान नहीं होगा। इसमें खर्चा जरूर आता है लेकिन इसे दो या इससे ज्यादा बार इस्तेमाल कर सकते है।
- आपके क्षेत्र के तापमान के अनुसार फसल तैयार होगी। कहीं मध्य फरवरी, तो कहीं फरवरी के अंत महीने तक तुड़ाई शुरू हो जाएगी।
तुरई की बेहतरीन किस्म
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तुरई कि कुछ ऐसी किस्म जानिये जिससे अधिक उत्पादन मिलता है। फल की क्वालिटी भी अच्छी होती है। जिससे कीमत अधिक मिलती है।
- ईस्ट वेस्ट कंपनी की नागा
- ईस्ट वेस्ट कंपनी की LU 730
- सकाटा 8344
- वीएनआर की आरती
- KNOWN की रतन
यह भी पढ़े-चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी