गन्ना किसानों को अब पहले से गन्ना की कीमत अधिक मिलेगी तो चलिए आपको बताते हैं केंद्र सरकार ने गन्ने का मूल्य कितने रुपए बढ़ाये है-
गन्ना की खेती में मुनाफा
गन्ने की खेती से किसानों को मुनाफा होता है। कई किसान लंबे समय से गन्ने की खेती कर रहे हैं। सरकार भी किसानों को गन्ने की खेती में मदद करती है। गन्ने की खरीद FRP यानी उचित और लाभकारी मूल्य पर की जाती है। गन्ने की खेती से किसानों को फायदा होता है क्योंकि यह नगदी फसल है, इससे चीनी बनती है और इससे दूसरे उत्पाद बनते हैं। गन्ने की खेती में किसानों के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार मिलता है। इसलिए सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ाकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
केंद्र सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाया
गन्ना किसानों को मई महीने की शुरुआत के साथ ही अच्छी खबर मिली है. गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) बढ़ गया है. आपको बता दें कि अब किसानों को 355 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. दरअसल, भाव में 4.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. किसानों को अब प्रति क्विंटल अच्छा भाव मिलेगा. बताया जा रहा है कि अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी 2025-26 सत्र में किसानों को गन्ने का अच्छा भाव मिलेगा.
इस साल गन्ने की खेती में ज्यादा भाव मिलेगा क्योंकि लागत भी बढ़ रही है, लेकिन यहां गन्ने में चीनी की मात्रा के हिसाब से ही भाव ज्यादा होगा. तो आइए जानते हैं कि गन्ने में कितनी चीनी होगी तो 355 रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़े- लहसुन स्टोर करने के लिए दादी-नानी का ये जुगाड़ है नंबर 1, फ्री में इस्तेमाल आप भी कर सकते हैं, लहसुन में साल भर नहीं लगेंगे कीड़े
गन्ने में चीनी की मात्रा अधिक होने पर कीमत अधिक
आपको बता दें कि जब गन्ने में चीनी की मात्रा 10.25% से ज्यादा होगी तभी किसानों को 355 रुपए प्रति क्विंटल एफआरपी मिलेगी, वहीं अगर गन्ने का भाव 10.25% से 0.1% ज्यादा होता है तो ऐसी स्थिति में किसानों को 3.46 रुपए प्रीमियम मिलेगा यानी 3.46 रुपए प्रति क्विंटल का मुनाफा होगा, वहीं अगर 0.1% की कमी होती है तो एफआरपी में 3.46 रुपए प्रति क्विंटल की कमी होगी यानी 9.5% की कमी पर 329.05 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा।
इस तरह यह न्यूनतम राशि है जो किसानों को मिलनी है, लेकिन जिन किसानों के गन्ने में 10.25 या इससे ज्यादा चीनी की मात्रा होगी उन्हें ज्यादा कीमत मिलेगी और उनकी आमदनी भी ज्यादा होगी।