मधुमक्खी पालन के लिए 80% सब्सिडी, 20 बॉक्स के साथ कई यंत्र दे रही सरकार, कम खर्चे शुरू करें खुद का व्यवसाय, जानिए आवेदन कहां करें

मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो सरकार पूरी मदद कर रही है। सब्सिडी के साथ-साथ व्यवसाय के लिए आवश्यक यंत्र और ट्रेनिंग भी जा रही है-

मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी

मधुमक्खी पालन कमाई का एक अच्छा विकल्प है। बढ़िया क्वालिटी के शहद की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मधुमक्खी पालन के कई फायदे हैं। पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभकारी व्यवसाय मधुमक्खी पालन करके बेरोजगारी दूर की जा सकती है। खेती किसानी के साथ यह व्यवसाय कई लोग कर रहे हैं, और अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। आपको बता दे कि मधुमक्खी उत्पादक योजना शुरू की गई है। जिसके तहत राज्य के किसानों को इसके लिए 80% सब्सिडी जा रही है। यानी कि सिर्फ 20% खर्च करके अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

इस योजना के तहत सब्सिडी जा रही है, और ट्रेनिंग भी मिलेगी। व्यवसाय शुरू करने के लिए तरह-तरह के यंत्र भी दिए जाएंगे तो चलिए आपको बताते हैं आवेदन कैसे करना है, क्या-क्या फायदा योजना के तहत मिलेगा।

यह भी पढ़े- खेत जोतने के लिए सरकार दे रही 30 हजार रुपए, अगर ट्रैक्टर नहीं है तो आपके लिए है ये सब्सिडी योजना

मधुमक्खी पालन योजना

मधुमक्खी पालन योजना एक लाभकारी योजना है। यह मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन योजना, उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार द्वारा शुरू की गई है। इसमें प्राधिकृत संस्थान से ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें एक किसान को अधिकतम 20 बॉक्‍स और न्यूनतम 10 बॉक्‍स मिलते है। अगर 20 बॉक्‍स लेते है तो इसमें हनी एक्‍सट्रैक्‍टर मिलेगा। इस योजना के तहत बी बॉक्‍स, बी हाइव्‍स, फूड ग्रेड कंटेनर और हनी एक्‍सट्रेक्‍टर भी मिलेगा। जिससे लागत कम हो जाएगी। चलिए जानें आवेदन के बारें में।

आवेदन यहां करना है

अगर मधुमक्खी पालन कम लागत में करना है तो यह अच्छा मौका है। लाभ लेने के लिए उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ जाकर आवेदन करना है। लेकिन आपको बता दे कि अगर पहले बीते 3 साल में किसी ने इस योजना का लाभ लिया है तो उन्हें अब इसका फायदा नहीं मिलेगा। वह पात्र नहीं है।

यह भी पढ़े- किसानों को मिला बड़ा तोहफा, 1350 रुपए में मिलेगी खाद, 37 करोड रुपए के सब्सिडी हुई पास, खाद का खर्चा होगा कम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद