किसानों को मिला बड़ा तोहफा, 1350 रुपए में मिलेगी खाद, 37 करोड रुपए के सब्सिडी हुई पास, खाद का खर्चा होगा कम

खरीफ फसल के किसानों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है, सस्ते में उर्वरक देने का ऐलान किया है, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उर्वरक के लिए 37,216 करोड रुपए की सब्सिडी पर मोहर लगाई गई है-

खरीफ फसल के लिए खाद पर सब्सिडी

खरीफ फसल अगर लगाने जा रहे हैं, तो आपको खाद की जरूरत होगी। उर्वरक से पैदावार बढ़ाई जा सकती है। यह सब ध्यान में रखते हुए सरकार ने सस्ता उर्वरक किसानों को उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फास्फेटिक और पोटेशियम/ पीएंडके उर्वरक के खरीद पर 37216 करोड रुपए की सब्सिडी को पास कर दिया है। इस तरह किसानों को अब कम दाम में ही उर्वरक मिलेगा। चाहे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ज्यादा हो जाए फिर भी।

पीएंडके उर्वरक के 28 ग्रेड

खाद की लागत होगी कम। सरकार उर्वरक बनाने वाली कंपनियों और आयातकों के द्वारा किसानों को सब्सिडी पर पीएंडके उर्वरक 28 ग्रेड देगी। जिससे सीधे किसानों को फायदा होगा। उर्वरक कंपनियों स्वीकृत और अधिसूचित दर पर सब्सिडी के आधार पर किसानों को खाद देंगी।

यह भी पढ़े- पशुपालकों की हुई बल्ले-बल्ले, देसी गाय के लिए 30 हजार रु और प्राकृतिक खेती के लिए 3 हजार रु दे रही सरकार, जानिए क्या है शर्तें

1350 रुपए की खाद

खाद की कीमतें कम होने से किसानों को डीएपी खाद की एक बोरी 1350 रुपए में पड़ेगी। इस तरह 2025 में फास्फेटिक और पोटेशियम उर्वरक सब्सिडी के आधार पर किसानों को दिए जाएंगे। वही अभी तक की बात करें तो सरकार ने 175000 करोड रुपए सब्सिडी पर खाद देने के लिए खर्च किए हैं। जिससे किसानों को फायदा हुआ है, और आगे खरीफ फसल में भी सस्ती दर पर खाद मिलेगी।

यह भी पढ़े- किसानों को खाद की भारी बोरी नहीं ढोना पड़ेगा, खेतों में छोटी बोतल लेकर जाए, मिट्टी बनेगी उपजाऊ, नैनो यूरिया खाद के साथ मिलेगा मुफ्त बीमा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद