स्टार फ्रूट का पौधा घर पर ऐसे लगाएं, फल से भरा रहेगा पौधा, जानिए स्टार फ्रूट का पौधा लगाने के बारे में पूरी जानकारी

स्टार फ्रूट का पौधा घर पर ऐसे लगाएं, फल से भरा रहेगा पौधा, जानिए स्टार फ्रूट का पौधा लगाने के बारे में पूरी जानकारी।

स्टार फ्रूट

स्टार फ्रूट एक ऐसा फल है जो की देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। इसे काटने पर तारों के आकार के फल दिखाई देते हैं जो की देखने में बहुत ज्यादा सुंदर और खाने में स्वादिष्ट होते हैं। शुरुआत में जब यह कच्चा रहता है तो यह खट्टा रहता है। पकने के बाद मीठा हो जाता है। सेहत के लिए यह फायदेमंद है। इसे घर पर लगाना आसान है। जमीन पर या गमले में भी लगा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस पौधे को कैसे लगाया जाता है। लगाने का कौन सा तरीका सबसे बढ़िया है।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

स्टार फ्रूट का पौधा घर पर ऐसे लगाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए स्टार फ्रूट लगाने के बारे में।

  • स्टार फ्रूट का पौधा आप गमले में भी लगा सकते हैं और जमीन पर भी लगा सकते हैं। जमीन पर लगाना ज्यादा बेहतर होता है। फल ज्यादा आते है। गमले पर लगाने पर फल कम आते हैं और ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
  • स्टार फ्रूट लगाने के लिए सबसे बढ़िया यह है कि आप नर्सरी से ग्राफ्टेड पौधा लाएं। क्योंकि बीजों से द्वारा जो पौधा आप लगाएंगे। उसे फल देने में 5 से 6 साल लग जाते हैं। जबकि ग्राफ्टेड डेढ़ से 2 साल में 3 साल के भीतर फल देने लगते हैं। स्टार फ्रूट का पौधा 2 साल के भीतर अगर जमीन में लगाए तो 5 से 6 फीट का हो जाएगा।
  • स्टार फ्रूट का पौधा गमले में लगा रहे हैं तो 50% मिट्टी में 20% वर्मी कंपोस्ट और रेत के साथ 10% नीम की खली मिलाकर मिट्टी का मिश्रण तैयार करें और पौधा लगाए।
  • स्टार फ्रूट का पौधा उसे जगह पर लगाना चाहिए जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो।
  • स्टार फ्रूट के पौधे को अगर आप गमले में लगा रहे हैं तो रोजाना पानी दीजिए।
  • गमले में लगे स्टार फ्रूट के पौधे में आपको 90 दिनों के भीतर एक बार वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद देनी चाहिए। जमीन पर लगा है तो आप 6-7 महीने में एक बार खाद दे सकते हैं।
  • स्टार फ्रूट साल में दो-तीन बार फल देते हैं। स्टार फ्रूट के फूल गुलाबी रंग के होते हैं।
  • स्टार फ्रूट का पौधा नर्सरी में 100 से 150 रुपए का मिल जाएगा जो कि दो-तीन फीट का रहता है।

यह भी पढ़े- 30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment