30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई

30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई।

कम समय में मुनाफा देने वाली फसल

नमस्कार किसान भाइयों सितंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। कई किसानों के खेत खाली है तो अगर आप कम समय में तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप एक महीने के अंदर ही एक एकड़ की जमीन से 2 लाख तक की कमाई कर सकते हैं। यहां पर कमाई डेढ़ से ढाई लाख रुपए तक हो सकती है तो चलिए आपको इस फसल के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। जिसमें सबसे पहले हम बात करेंगे इसकी खेती कैसे करते हैं और फिर निवेश के बारे में भी आगे हम चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

मेथी की खेती

दरअसल हम मेथी की खेती की बात कर रहे हैं। आप हरी मेथी की खेती करके मालामाल हो सकते है। हरी मेथी की कीमत आपको बढ़िया मिलेगी।

  • जिसमें अक्टूबर की शुरुआत में हरी मेथी की खेती कर सकते हैं।
  • जिसके लिए सबसे पहले तो खेत तैयार कर लेना है।
  • खेत की बढ़िया से जोताई करें, तीन-चार ट्रॉली देसी खाद डालें और फिर मिट्टी भुरभुरी रहे तब क्यारी बनाकर बीजों की बुवाई करें।
  • हरी मेथी की खेती दोमट मिट्टी में बढ़िया होती है।
  • हरी मेथी की फसल को आपको बहुत पानी नहीं देना है। जल्दी-जल्दी सिंचाई नहीं करनी है।
  • इसके अलावा खेती में निराई गुड़ाई अगर अपने हाथों से या फिर देसी जुगाड़ से करते हैं तो अच्छा रहेगा। खरपतवार नाशक का इस्तेमाल न करें।
  • मेथी की बढ़िया वैरायटी की बात करें तो आपके क्षेत्र में जैसी जलवायु हो उसके हिसाब से आप मेथी की वैरायटी चुने। लेकिन अगर हम बात करें तो कश्मीरी मेथी, पूषा कसूरी,RMT – 305, हाइब्रिड H स्वर्णा, मेथी बढ़िया वैरायटी है।
  • मेथी की खेती में आपको ध्यान रखना है कि पानी की निकासी बढ़िया हो।

मेथी की खेती में निवेश और कमाई

अब हम खर्च की भी बात कर लेते हैं तो बता दे की हरी मेथी की खेती में निवेश से कई गुना ज्यादा कमाई है। इसमें खाद, स्प्रे, बीज आदि में 10 से लेकर ₹15000 तक की लागत आती है। लेकिन कमाई डेढ़ से लेकर ढाई लाख रुपए तक हो जाती है। लेकिन इसके लिए आपको देखना होगा कि क्या आपके आसपास के बाजार में मेथी की डिमांड है, कौन सी वेराइटी लोग पसंद करते हैं उसकी खेती कीजिये।

यह भी पढ़े- बिना मिट्टी घर के छत और आंगन में 800 रु किलो बिकने वाली फसलों की खेती से कमाते है 12 लाख सालाना, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद