शिमला मिर्च के पौधों के विकास के लिए और उनसे अधिक मात्रा में फल लेने के लिए कौन सी खाद डालनी है इसके बारे में जानेंगे-
शिमला मिर्च का पौधा
शिमला मिर्च का पौधा घर पर आसानी से लगा सकते हैं। इसे बगीचे में और गमले में भी लगाया जा सकता है। शिमला मिर्च का इस्तेमाल बहुतायत रूप से होता है। कुछ लोग बाजार में पैसे खर्च करने के बजाय घर पर जैविक तरीके से पेड़ पौधे लगाते हैं जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए शिमला मिर्च के पौधे में कौन सी 3 खाद फ्री में दे सकते हैं इसके बारे में जानकारी देते हैं।

शिमला मिर्च के लिए फ्री की खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने शिमला मिर्च में कौन सी तीन खाद फ्री में दे सकते हैं-
केले के छिलके की खाद– शिमला मिर्च के पौधे को केले के छिलके की खाद दे सकते हैं। जिसमें पोटेशियम, फॉस्फोरस और कैल्सियम जैसे कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो शिमला मिर्च की पैदावार बढ़ाने में सहायक होते हैं। जिसके लिए छिलकों को इकट्ठा कर, सुखाकर, पीसकर पाउडर बनाकर मिट्टी में मिलाया जाता है।

अंडे के छिलके की खाद– शिमला मिर्च के पौधे के लिए अंडे के छिलके से तैयार की हुई खाद भी लाभकारी होती है। इसके लिए अंडे के छिलकों को साफ करके सुखाकर और पीसकर इस्तेमाल करते हैं। अंडे के छिलकों में कैल्शियम की मात्रा अत्यधिक होती है जो पौधे के विकास और पैदावार बढ़ाने में सहायक होती है।
चावल की भूसी के साथ गाय का गोबर– यह दोनों चीज शिमला मिर्च के पौधे के लिए बढ़िया है। मिट्टी में जब पौधा लगाते हैं तो इसके साथ में चावल की भूसी जो की गांव में तो फ्री में ही तीन-चार मुट्ठी मिल जाएगी। जिसे मिट्टी भुरभुरी हो जाती है और उसके बाद गोबर की खाद भी इसमें मिला दीजिए जो कि पौधे के विकास के लिए बढ़िया होती है और उत्पादन भी अधिक मिलता है। जिनके घर में पशु होते हैं, उनके पास गोबर आसानी से उपलब्ध होता है, जिसके लिए उन्हें पैसे नहीं खर्च करने पड़ते।