फरवरी-मार्च में फ्री में लगाएं गुड़हल का पौधा, 100% कटिंग लगने की है गारंटी, जानिए सही तरीका, घर में कभी नहीं होगी फूलों की कमी

गुड़हल का फूल अगर घर में लगा लेते हैं तो कभी फूलों की कमी नहीं होगी, हमेशा फूल बने ही रहेंगे तो चलिए कटिंग के द्वारा इसे लगाने का तरीका बताते हैं-

गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूल बहुत सुंदर होते हैं, और कई रंग-वैरायटी में यह फूल मिल जाएंगे। जिन्हें घर में लगाना आसान है। इन्हें गमले में और जमीन पर भी लगा सकते हैं। कम देखभाल एक में चलने वाले यह फूल होते हैं, और इसे कई तरह के औषधीय फायदे भी हैं। गुड़हल का फूल पत्ता बालों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। इससे तेल, कंडीशनर जैसी चीज लोग घर पर तैयार करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं फ्री में गुड़हल का पौधा कैसे लगाएं।

यह भी पढ़े-1 चम्मच किचन में रखी ये चीज करेगी जादू, गुच्छों में आएंगे रिकॉर्ड तोड़ नींबू, टूट जाएगा रिकॉर्ड, अगर किसी पौधे में सालों से नहीं आ रहे फल तो जानें वजह

गुड़हल की कटिंग कैसे लगाएं

गुड़हल अगर कटिंग से लगाते हैं तो आप फ्री में पौधा लगा सकते हैं। किसी के घर से एक कटिंग लेकर पौधे तैयार कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं कटिंग से गुड़हल लगा रहे हैं तो सही तरीका क्या होगा, जिससे 100% कटिंग लग जाए-

  • सबसे पहले बढ़िया किसी बड़े पेड़ से गुड़हल की कटिंग लें। जिसमें दो डाल जरूर ले, दो कलम लगाएं ताकि अगर एक सूख भी जाए तो एक पौधा जरूर तैयार हो जाए।
  • जिसमें फरवरी-मार्च का समय कलम लगाने के लिए बढ़िया होता है।
  • सबसे पहले यहां पर आपको एक मजबूत कलम लेनी है।
  • गमले में कलम लगा रहे हैं तो जल निकासी का ध्यान रखें गमले में बढ़िया छेंद होने चाहिए।
  • मिट्टी के बात करें तो बगीचे की मिट्टी में रेत और वर्मी कंपोस्ट खाद मिले।
  • जो पौधे की कटिंग अपने ली है उसके निचले हिस्से में एलोवेरा जेल लगाएं।
  • फिर मिट्टी में करीब 3 से 4 इंच कटिंग को दबाएं और पानी दे।
  • अगर फरवरी में आपके क्षेत्र में धूप बहुत ज्यादा हो रही है जैसे की 20 डिग्री से ऊपर तापमान जा रहा है तो गमले को उस जगह पर रख दीजिए जहां पर थोड़ी बहुत धूप आती हो मतलब कि किसी बड़े पेड़ के नीचे रख दीजिए या ग्रीन शेड नेट के नीचे भी रख सकते हैं।
  • अगर 15 डिग्री तक तापमान है तो आप सीधे धूप में भी रख सकते हैं।
  • करीब 45 दिन में पौधा बिल्कुल तैयार हो जाएगा बहुत सारी उसमें पत्तियां आ जाएंगी।
  • अगर अभी कटिंग नहीं लगाना चाहते हैं तो बरसात में भी लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- गमले में लगाएं चेरी टमाटर का पौधा, गर्मियों में खाली नहीं होगी जेब, जानें चेरी टमाटर लगाने का आसान तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद