सितंबर में करें इन सब्जियों की खेती, धन की वर्षा होगी, जानिए 1 एकड़ से 2 से 3 लाख कमाने का फार्मूला

सितंबर में करें इन सब्जियों की खेती, धन की वर्षा होगी, जानिए 1 एकड़ से 2 से 3 लाख कमाने का फार्मूला।

सितंबर में खेती करके बने मालामाल

किसान भाइयों सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। जिसमें आप कई सब्जियों की खेती करके आने वाले समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यहां पर हम कुछ ऐसी सब्जियों की खेती के बारे में जानेंगे जिससे आप एक एकड़ से 2 से 3 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। वह भी दो से तीन महीने के अंतराल में। इसके अलावा कुछ ऐसी फसलों की भी खेती के बारे में जानेंगे जिससे आप 25 से 30 दिन के भीतर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तब चलिए आपको इन फसलों के बारे में बताते हैं।

सितंबर में करें इन सब्जियों की खेती, धन की वर्षा होगी, जानिए 1 एकड़ से 2 से 3 लाख कमाने का फार्मूला

यह भी पढ़े- ये देसी जुगाड़ पहले कही नहीं देखा होगा, खेत में नीलगाय, आवारा जानवर कभी नहीं आएंगे, Video में देखें सस्ता जुगाड़

इस समय कर सकते हैं इन सब्जियों की खेती

  • सितंबर की शुरुआत के साथ आप कई फसलों की खेती कर सकते हैं। जिसमें अगेती मटर भी आता है। इस समय आप अगेती मटर लगा सकते हैं। 15 से 30 सितंबर तक अगेती मटर की खेती की जा सकती है। जिससे 60 से 90 दिनों के भीतर मटर की खेती से तगड़ी कमाई हो जाएगी।
  • इसके अलावा किसान मानसून खत्म होने के बाद यानी कि अंत सितंबर के अंत तक में लहसुन की खेती भी कर सकते हैं। बता दे कि बीते साल लहसुन की खेती से किसानों को एक एकड़ से दो से ₹3 लाख रुपए की कमाई हुई थी।
  • फूल गोभी, पत्ता गोभी की नर्सरी भी किसान तैयार कर सकते हैं। जिससे बढ़िया उन्हें फायदा होगा। यहां पर इन Seminis giriya, और clause maadhuri दो बीजों के बारे में भी नाम दिए गए हैं।
  • चुकंदर भी आप इस समय तैयार कर सकते हैं। चुकंदर बोते समय दो बीजों की बीच की दूरी 1 फिट रख सकते हैं। बैगन भी आप इस समय बो सकते हैं। बैगन में कई वैरायटी आती है जैसे कि भर्ता बैगन, सफेद बैगन, गोल बैगन, लंबे बैगन, आदि। जिन्हे लगाते समय क्यारी से क्यारी की दूरी 5 फीट पौधे से पौधे की दूरी 5 फीट और लाइन से लाइन की दूरी 2 से ढाई फीट रख सकते हैं। एक एकड़ में 100 से 150 ग्राम बीजों की जरूरत होगी।
  • इस समय किसान भाई प्याज की खेती भी कर सकते हैं। दो लाइन की दूरी 4 इंच रखें। पौधे से पौधे की दूरी भी चार इंच रख सकते हैं और प्याज की अगर नर्सरी तैयार है तो आप बुवाई कर सकते हैं।
  • इसके अलावा बहुत कम समय में कमाई करना चाहते हैं तो मेथी, पालक और धनिया की खेती कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-तुलसी में डालें आधा कप घर में रखी ये सफेद चीज़ और देखें जादुई बदलाव, पौधा होगा हरा-भरा-घना, जाने कटिंग से कैसे लगाएं तुलसी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment