तुलसी में डालें आधा कप घर में रखी ये सफेद चीज़ और देखें जादुई बदलाव, पौधा होगा हरा-भरा-घना, जाने कटिंग से कैसे लगाएं तुलसी।
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा कई कारण से लोग अपने घर में लगाते हैं। यह पौधा हिंदू धर्म के अनुसार शुभ माना जाता है। तुलसी के पौधे में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। जिसके वजह से हर धर्म के लोग इस पौधे को लगाना पसंद करते हैं। अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा है और उसमें किसी तरह की समस्या आ रही है जैसे की पौधा सूख रहा है, घना नहीं हो रहा है, ग्रोथ नहीं हो रही है, या फिर आप कटिंग से तुलसी का पौधा नया लगाना चाहते हैं ?
तो चलिए आपको हम तुलसी के पौधे से जुड़ी सभी चीज बताएंगे। साथ ही उस बेहतरीन खाद के बारे में भी बताएंगे जो आपके घर में रखी है और जिसे पौधे में डालने से पौधे में अच्छी ग्रोथ और पौधा घना होगा।
कटिंग से कैसे लगाएं तुलसी का पौधा
बरसात का मौसम चल रहा है अगर आप तुलसी का पौधा नया लगाना चाहते हैं तो कटिंग से भी लगा सकते हैं। जिसके लिए आपको एक डिस्पोजल ग्लास लेनी है, आप चाहे तो एक छोटा सा गमला भी ले सकते हैं। उसमें नदी की रेत भरनी है और दो से तीन इंच की पौधे से कटिंग ले लेनी है। आप उसे रेत में दबा देंगे और पानी डाल देंगे। उसे फिर छांव वाली जगह पर रखना है। 15 से 20 दिन के अंतराल में आपको उसमें जड़ देखने को मिलेगी। इसके बाद आप इसे बड़े गमले में लगा सकते हैं।
तुलसी के पौधे के लिए मिट्टी
तुलसी के पौधे के लिए बढ़िया मिट्टी लेनी चाहिए। जिसमें 23% नदी की रेत, 30% वर्मी कंपोस्ट या फिर दो-तीन साल पुरानी गोबर की खाद और मिट्टी के साथ एक -दो मुट्ठी नीम की खली मिलाई गई हो। साथ ही पानी की निकासी का ध्यान रखना है गमले में पानी नहीं रुकना चाहिए।
पौधा घना कैसे करें
अगर आप तुलसी के पौधे को घना करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको समय-समय पर पौधे की पिचिंग यानि की ऊपर की शाखाएं काटते रहे, बीच-बीच में। मंजरी यानी कि जो फूल आते हैं उन्हें आपको तुरंत तोड़ देना चाहिए। इस समय बरसात का मौसम चल रहा है आपको बारिश का पानी देना चाहिए। उसमें नाइट्रोजन होता है। पौधे को धूप वाली जगह पर इस समय आप रख सकते हैं।
तुलसी के पौधे के लिए खाद
तुलसी के पौधे के लिए जिस बेहतरीन खाद की हम बात कर रहे हैं दरअसल वह मठ्ठा (छांछ) है। आपको 100 ग्राम मटर 1 लीटर पानी में मिलाना है और तुलसी के पौधे की मिट्टी में मिलाना है। इसे आप पौधे में तब डालें जब पानी की जरूरत हो। इसके अलावा आपको यहां पर एक चम्मच का एक चौथाई भाग रूटिंग हार्मोन्स भी मिलाना है। जिससे जड़ों का विकास होगा। जिससे पौधे में बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलेगी।