सब्जियों के पौधे को बिना जहरीला कीटनाशक छिड़के ऐसे बचाएं कीड़े-मकौड़ो से, सस्ते में हो जाएगा काम, सब्जी भी नहीं होगी जहरीली।
सब्जियों के पौधे में कीड़े-मकौड़ो की समस्या
अगर आपने सब्जी की खेती की है या अपने बगीचे में सब्जी के कुछ पौधे लगाए हुए हैं तो आपको बता दे की सब्जियों के पौधे में कीड़े-मकौड़ो की समस्या बहुत ही ज्यादा आती है। यह कई प्रकार के कीट होते हैं। जिससे बहुत नुकसान होता है। यह पत्तियां खा लेते हैं, फलों में छेंद कर देते हैं। जिससे फसल को बचाने के लिए जहरीले कीटनाशक का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन जहरीला कीटनाशक डालने से फसल भी जहरीली हो जाती है।
सब्जियां सेहत के लिए उतनी ज्यादा फायदेमंद नहीं रहती है। तब अगर आप खुद खेती करके सब्जियां उगा रहे हैं और वह सेहतमंद भी नहीं है तो यहां पर फायदा की जगह नुकसान हो गया। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बिना कीटनाशक का इस्तेमाल किये भी कैसे अपने सब्जियों के पौधों को कीटों से बचा सकते हैं वह भी कम खर्चे में।
यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री
यह पीला ट्रैप सब्जियों को कीटो से बचाएगा
पीला ट्रैप सब्जियों को कीटो से बचा सकता है। इसका इस्तेमाल करना आसान है। खेतों में आपको इसे एक डंडे या किसी भी चीज की मदद से बीच-बीच में टांग देना है और सारे कीट इसकी तरफ जाकर छिपक जायेंगे। फिर दोबारा निकल नहीं पाते और उसी में वह खत्म हो जाते हैं। इसमें किसानों को किसी तरह की मेहनत नहीं पड़ती है और दवा भी नहीं छिड़कना पड़ता। कीट खुद ब खुद उस ट्रैप में फंसकर खत्म हो जाते हैं। चलिए आपको इस पीला ट्रैप की कीमत बताते हैं।
पीला ट्रैप की कीमत
पीला ट्रैप की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। इसलिए यह किसानों के लिए फायदेमंद है। जिसमें एक किसान 10 विस्वा जमीन में खेती कर रहे हैं तो उन्हें 20 पीला ट्रैप की जरूरत होगी। क्योंकि खेत के हर कोने में उन्हें लगाना पड़ेगा। ताकि बिल्कुल कीट बच ना पाए। जिसमें 10 पीला ट्रैप की कीमत ₹100 पड़ती है। यानी की दस विस्वा जमीन के लिए ₹200 का खर्चा आएगा। यह खर्च किसानों की सेहत बनाने के लिए कहीं ज्यादा कम है। इससे सब्जी जहरीली नहीं होगी।