सब्जी के छिलके नहीं जाएंगे बेकार, मोगरे फूल के पौधे में डाले छिलके वाली खाद भर-भर के खिलेंगे फूल, फ्री का स्प्रे पौधों में डाले घर के कोने- कोने को महकाएं

 सब्जी के छिलके नहीं जाएंगे बेकार, पौधे में डाले प्राकृतिक खाद भर-भर के खिलेंगे फूल, फ्री का स्प्रे पौधों में डाले घर के कोने- कोने को महकाए। आप के पौधे फूल देना कम कर दिए है, कई बार पोषक तत्वों की कमी के कारण इसमें फूल ठीक से नहीं आते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे खूबसूरत फूलों से लदे रहें, तो मानसून की शुरुआत में ही उनकी थोड़ी सी देखभाल कर लें।

मोगरे का फूल

मोगरे के फूल की सुगंध लिए बिना नहीं रहा सकते। मोगरे फूल के पौधे को बालकनी, बगीचे में लगाना पसंद करते है। ख़ूबसूरती और खुशबू के लिए ये फूल जाना जाता है।ये फूल रात के समय में तो चारो और अपनी खुशबू फैलाये होता है। घर में रखा रूम स्प्रे भी असफल है इन फूलों के महक के आगे। इस पौधा में बहुत सारे फूल खिलते है। यह फिलीपींस का राष्ट्रीय पुष्प है और संस्कृत में इसे ‘मालती’ और ‘मल्लिका’ के नाम से जाना जाता है।

मोगरे फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें

मोगरे के पौधे के लिए किसी गमले में बलुई मिट्टी ले। जल निकासी की आवश्यकता के लिए गमले में एक छेद करे। गमले को ऐसी जगह में रखे जहाँ सूर्य की रौशनी 5 से 6 घंटे तक रहती हो। पौधे को दो बार पानी कम से कम देना चाहिए। पानी जड़ो के पास जमा न हो क्योंकि जड़े सड़ जाएगी। मुरझाए हुए फूलो को से हटा दे। सर्दी के मौसम में पौधे को ठंडी हवाओं से बचाएं और सुरक्षित स्थान पर रखें।

यह भी पढ़े – गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने, गमला बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा। चलिए जाने गुलाब की कलम …

प्राकृतिक खाद

पौधे की मिट्टी में मिलाकर आप पौधे की तना, पत्ती, फूलो में मुरझाने से बचा सकते हैं। सही देखभाल और नियमित पोषण से मोगरे का पौधा सुंदर और सुगंधित फूलों से भर जाएगा, जिससे आपका बगीचा खिल उठेगा। आइये जानते है घर में आई सब्जी के छिलको से खाद कैसे बनाये।

नींबू के छिलके

एक गिलास पानी में नींबू के छिलकों को रात भर के लिए भिगोकर रख दे। नीबू के छिलके वाले पानी को छान ले। छानकर पौधों में डा।ले। नीबू खट्टे होने के कारण इनमे फास्फोरस, पोटेशियम और कैल्शियम बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। जो पौधों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इस प्रकिया को 15 दिन में एक बार करें।

केले के छिलके

केले के छिलकों को चाकू की मदद से छोटे टुकड़ों में काटकर धूप में सुखा लें। सूखे छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें। इसे पानी में मिलाकर पौधों, जड़ो ,पत्तियों में छिड़काव करे। इससे मोगरे के फूल आने लगते है।

अंडे के छिलके

अंडे से छिलको को अलग कर ले। छिलको को मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीसा ले। अंडे के छिलकों के पाउडर को मिट्टी में मिलाएं। इसमें कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, जो मोगरे के पौधों की जड़ों को मजबूत बनाती है।

सब्जियों के छिलके

आलू, प्याज, लहसुन, अन्य सभी सब्जियों के छिलके को एकत्रित करे। पानी में छिलकों को डालकर गैस में उबलने के लिए रख दे। उबले पानी को कुछ समय के लिए ठंडा होने दे। ठण्ड होने के बाद पौधों में ये पानी को डालें। मोगरे के पौधे में डाल दे। इस खाद के उपयोग से आपका मोगरे का पौधा फूलो से भर जायेगा।

यह भी पढ़े –विष्णु, शनि को प्रिय ये खास रंग बिरंगे फूल, खिलने में हो रही परेशानी तो आजमा ले ये ट्रिक खिलखिला उठेगा पौधा, video में देखें

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।