विष्णु, शनि को प्रिय ये खास रंग बिरंगे फूल, खिलने में हो रही परेशानी तो आजमा ले ये ट्रिक खिलखिला उठेगा पौधा। हम जिन रंग बिरंगे फूल की बात कर रहे है वह अपराजिता के फूल हैं। अगर आप अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल उगना चाहते है तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तो सबसे पहले हम जानते हैं छोटी-छोटी बातें। आइये जानते है इस नीले फूल वाले पौधे की कैसे देखभाल की जा सकती है।
नीले फूल की खूबसूरती
आप सब अपने बालकनी में बहुत से गमलों में फूल होते है जिसमे से एक अपराजित का फूल होता है। जो खिलने में बहुत ही सुन्दर दिखता है। इसके फूल कई रंगो में होते है जैसे- सफेद , नीला। अपराजिता का पौधा बेहद खूबसूरत होता है और इसे शुभ भी माना जाता है। हर किसी को अपने घर में इसे लगाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे एक चीज़ डालकर अपराजिता के पौधे में खूब फूल खिला सकते हैं।
अपराजिता के पौधे को कैसे लगाएं
अगर आप अपराजिता का पौधा लगाना चाहते हैं, तो आप इसे इसके बीज से या फिर पौधे से लगा सकते हैं। अपराजिता के पौधे को गमले में ठीक से खड़े रहने के लिए आप बांस की छड़ी या छड़ की सहायता से इसे खड़ा कर सकते हैं। अपराजिता का पौधा फूल नहीं दे रहा है, फल दे रहा है, तो आप इसकी फली को कच्ची या पकी हुई तोड़ सकते हैं। 5-6 दिन में इसमें कली आने लगेगी और फूल भी खिलेगा।
यह भी पढ़े – गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त। चलिए जाने गमले …
अपराजिता के पौधे की देखभाल
अगर आप ज्यादा फूल चाहते हैं, तो ज्यादा पानी डालें। जी हां, आपको बता दें कि अपराजिता के पौधे को काफी पानी की जरूरत होती है, इसलिए अगर गर्मी का महीना है तो दो बार पानी डालें सुबह और शाम। सर्दी का महीना है तो आप दिन में 1 बार पानी डाल सकते हैं। मतलब ये कि इसमें नमी बनी रहनी चाहिए। पानी की निकासी अच्छी होनी चाहिए।पानी निकलने का सिस्टम होना चाहिए।फूल जल्दी खिलाने के लिए आप फरवरी में इसकी कटिंग भी कर सकते हैं।
अपराजिता के पौधे में सरसों का चमत्कार
हर किसी के किचन में ये एक चीज रखी होती है जिसे आप उसे दाल फ्राई , कढ़ी में फ्राई करते है। जी हाँ सरसों की बात कर रहे है। सरसो 2 तरह की होती है, पीली सरसों, भूरी सरसों। इन दोनों में से आप को पीली सरसों का इस्तेमाल ले सकते है। एक पौधे के लिए 50 ग्राम पीली सरसों लेंगे। इसे पानी के साथ पीली सरसों को पीसकर अच्छे से मिलाकर पौधे में डाल दें।
आपको कैसे अपराजिता के पौधे की देखभाल करनी है, और पीली सरसों का इस्तेमाल कैसे करना है, वीडियो देखें