होम गार्डनिंग करने का शौक है तो चलिए आज हम आपको सबसे आसान तरीके से तैयार होने वाली खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जो सर्दियों के लिए भी बढ़िया होती है-
सबसे सरल खाद
जिस खाद की हम बात कर रहे हैं वह बिना कुछ किये तैयार की जा सकती है और सबसे बढ़िया खाद भी है। सर्दियों में इस घर को पेड़ पौधों में डालेंगे तो उन्हें पाला कोहर आदि से बचा सकते हैं और इससे पेड़ पौधों को अच्छी ग्रोथ भी मिलती है। यह खाद कीटनाशक का भी काम करेगी और ठंड से भी फसल को बचाएगी। इस खाद को सब्जी, फल, अनाज सभी तरह के पौधों में डाल सकते है। तो चलिए अब इस खाद का नाम और इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं।
खाद का नाम और इस्तेमाल का तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खाद का नाम और उसे इस्तेमाल करने का तरीका जानिए-
- दरअसल हम राख की बात कर रहे हैं राख जब लकड़ी-कंडा आदि जलता है तो आग बुझाने के बाद जो पाउडर निकलता है उसे राख कहा जाता है। जिसे ठंडा करके खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं।
- अगर आप गमले में लगे पेड़ पौधों में से डालना चाहते हैं तो पहले एक मुट्ठी राख को 1 लीटर पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखें। उसके बाद गमले की मिट्टी में डालें।
- अगर आपने सब्जियां आदि के पौधे जमीन पर लगा रखे हैं तो मिट्टी में भी राख मिला सकते हैं।
- इसके अलावा सर्दी से फसल को बचाने के लिए राख का छिड़काव भी कर सकते हैं।
- बैगन-टमाटर में जैसे सब्जियों की फसलों को राख ठंड से बचाता है और मिट्टी में मिलाने से उसे पोषण में मिलता है। पत्तियां पर यह खाद होने से कीट नहीं लगते हैं। यानी कि यह कीटनाशक का भी काम करता है।
राख में पाए जाने वाले पोषक तत्व
राख की खाद के रूप में बहुत ही बेहतरीन होती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जैसे कि पोटेशियम इसमें भर-भर के पाया जाता है। पौधे में यह खाद डालेंगे तो कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, बोरान, सल्फर, जस्ता आदि की कमी पूरी हो जाएगी। यह एक जैविक उर्वरक है। जिससे पौधे को अच्छी ग्रोथ मिलती है।