आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

दिसंबर-जनवरी के समय आम के पेड़ में कौन-सा काम करेंगे तो आने वाले समय में आम के पेड़ में ज्यादा मंजरी और फल आएंगे, इसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है-

आम का पेड़

आम का पेड़ लगाना तो आसान है लेकिन फल लेने के लिए कुछ प्रयास करने पड़ते हैं। कुछ-कुछ वेराइटी बहुत बढ़िया होती हैं और अगर मिट्टी उपजाऊ है तो बिना मेहनत के भी लोग फल प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन अगर आपके आम के पेड़ में किसी कारण से फल नहीं आ रहे हैं तो चलिए दिसंबर जनवरी में आपको क्या करना है इसके बारे में इस लेख में बताएंगे। जिससे आम के पेड़ में इस बार अच्छे फल आएंगे। यहां पर आपको एक खाद का मिश्रण बताया गया है जिसे अगर दिसंबर या जनवरी में मिट्टी में मिलाते हैं तो अच्छा फायदा होगा तो चलिए जानते हैं इस खाद के बारे में और इस्तेमाल का तरीका क्या है।

यह भी पढ़े- किसानों के मजे ही मजे, 10 नई फसलें MSP पर खरीदेगी सरकार, अब कुल 24 फसलों की MSP पर होगी खरीदी, देखें फसलों की सूची

आम के पेड़ के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार खाद और उसके इस्तेमाल का तरीका जानिए-

  • सबसे पहले आम के पेड़ के नीचे उसके पत्तियों के व्यास के अनुसार चारों तरफ खोदते हुए एक गोला (रिंग) बनाना है। 6 इंच के करीब का गड्ढा होना चाहिए। यह आम के पेड़ के तने से दूरी पर बनेगा। उसके बाद इसी गड्ढे में खाद मिलाना है।
  • खाद में 2 किलो गोबर की खाद, यहां पर गाय के गोबर की खाद लेनी है, 100 ग्राम एसएसपी, 50 ग्राम 12610 यह एनपीके है इसमें पोटेशियम नहीं होगा, इसके साथ ही 50 ग्राम 00.00.50 सल्फेट ऑफ पोटाश लेना है और इन चीजों को अच्छे से मिलाना है फिर गड्ढे में डालना है।
  • इसके बाद 2 लीटर पानी छिड़क देना है।
  • फिर तीन लीटर पानी में ह्यूमिक एसिड डालना है। करीब 10 एमएल और अच्छे से मिलाकर मिट्टी में फिर से इस मिश्रण को डालना है।
  • फिर जो गड्ढा करके मिट्टी निकाली थी उसे वापस से दबा कर बराबर कर देना है। बाकी का बचा हुआ मिश्रण वाला पानी डाल देना है।
  • यह उपाय तीन से पांच साल के पुराने पेड़ के लिए है।
  • इससे पौधे को पोषण मिलेगा और ज्यादा मात्रा में फल आएंगे।

खाद के साथ-साथ यह भी ध्यान रखना है कि पेड़ में कोई रोग बीमारी तो नहीं लगी है, कीट तो नहीं लगा है उसका भी समय-समय में उपाय करते रहना चाहिए। अगर इस समय आम के पेड़ में नए पत्ते आ गए है तो उसमें फलों की संख्या कम हो सकती है। जिन पेड़ों पर पुराने पत्ते होते हैं उनमें ज्यादा फल आते हैं।

यह भी पढ़े- 2 मिनट में गुड़हल में लगे इन सफ़ेद कीड़ो का होगा सफाया, ये चमत्कारी घोल है शानदार, FREE में होगा तैयार, मिलीबग होंगे गायब

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद