Rose care: सर्दियाँ आने से पहले गुलाब के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, बड़े-बड़े फूलों से गुलाब की डाली झूल जायेगी।
सर्दियाँ आने से पहले गुलाब में करना है एक काम
गुलाब के फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होते हैं। जिन्हें बागवानी का शौक होता है वह अपने घर में गुलाब का पौधा तो जरूर लगाते है। गुलाब की कई वैरायटी है। जिसमें देसी वैरायटी भी बढ़िया होती है। चलिए आज हम आपको गुलाब के फूल के लिए एक ऐसी खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जो कि आपको फ्री में भी मिल जाएगी। गुलाब के फूलों के लिए कई प्रकार की खाद है। लेकिन आज आपको मुफ्त वाली खाद की जानकारी हम देंगे। जिसे आप सर्दियों के आने से पहले इस्तेमाल कर सकते हैं और तभी सर्दियों में पौधे को पूरा पोषण मिलेगा और ढेर सारे फूल आएंगे।
गुलाब के पौधे के लिए फ्री की खाद
दरअसल हम गाय के गोबर की खाद की बात कर रहे हैं। जिसे इस्तेमाल करने का एक तरीका है तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने गाय का गोबर खाद के रूप में कैसे गुलाब के पौधे को देना है।
- सबसे पहले आपको गुलाब के पौधे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करनी है।
- इसके बाद गाय के गोबर को पानी में मिलाकर 2 दिन के लिए रख देना है।
- उसके बाद इस घोल को 10 लीटर पानी में मिलाना है।
- फिर इस पानी को आपको गुलाब के सभी पौधों की मिट्टी में डाल देना है। ध्यान रखें की मिट्टी सूखी हो उस वक्त यह डालिए।
गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए समय-समय पर आपको हार्ड और सॉफ्ट प्रूनिंग करते रहना चाहिए। पुराने फूलों को तोड़ देना चाहिए।