5 रु के खर्च से करी पत्ता का पौधा बरगद जैसा घना हो जायेगा, जानें क्या है खाद और सर्दियों में पौधा सूखने से बचाने के उपाय

5 रु के खर्च से करी पत्ता का पौधा बरगद जैसा घना हो जायेगा, जानें क्या है खाद और सर्दियों में पौधा सूखने से बचाने के उपाय।

करी पत्ता का पौधा बरगद जैसा घना हो जायेगा

करी पत्ता सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। बालों के लिए अच्छा होता है। इससे शरीर को कई फायदे होते हैं। अगर आपने भी इसके फायदे जानकर अपने घर में करी पत्ता का पौधा लगाया है और आप चाहते हैं कि उस से ढेर सारी पत्तियां मिले तो आज हम बताने जा रहे हैं कि करी पत्ता का पौधा बरगद के जैसे घना कैसे करें और सर्दियों में उसे सूखने से बचाने के लिए क्या करें। करी पत्ता में कौन सी खाद डालें जिसमें से ₹5 का खर्चा आएगा और पौधा घना हो जाएगा।

तो सबसे पहले तो आपको एक काम करना है कि पौधे को अगर आप नहीं चाहते की बहुत लंबा-लंबा ऊंचा हो तो समय-समय पर ऊपर से कटिंग करते रहे। इससे नीचे की तरफ नई शाखाएं आएँगी और गोल आकार में दिखाई देगा। लेकिन अगर कटिंग नहीं करेंगे तो ज्यादा लंबा होने से हवा चलने पर वह टूट भी सकता है और पत्तियां तोड़ने में भी मुश्किल होती है।

सर्दियों में पौधा सूखने से बचाने के उपाय

  • इसके बाद सर्दियों की बात करें तो अब आपको पौधे को सूखने से भी बचाना है। क्योंकि सर्दियों में कभी-कभी बहुत ज्यादा कोहरा पड़ता है।
  • ठंड का कोहरा पौधे के लिए नुकसानदायक होता है। पौधे को कोहरे से बचाने के लिए आप उसे शेड के नीचे या छांव वाले किसी जगह पर रखें या फिर उसे पन्नी से ढक कर रख दे, शाम के समय।
  • करी पत्ता के पौधे को पूरे दिन की धूप की आवश्यकता होती है। इसे अच्छी धूप में रखेंगे तभी पौधा बड़ा होगा और ज्यादा पत्तियां भी आएंगी।
  • सर्दियों में आपको पानी का भी ध्यान रखना है। करी पत्ता के पौधे को आप सप्ताह में एक दिन पानी दीजिए। जब आपको दिखे की मिट्टी सूखी हुई है तभी उसमें पानी डालिए। गीली मिट्टी में कभी पानी नहीं देना है।

यह भी पढ़े- हाथ गंदे करने की जरूरत नहीं, सस्ती जादुई मशीन से फटाफट बना देगी उपला, Video में देखें उपला बनाने की मशीन

करी पत्ता के लिए खाद

करी पत्ता के पौधे में कई प्रकार की खाद दी जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आपको किसी तरह की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। एक बार के इस्तेमाल में से ₹5 का खर्चा आएगा। दरअसल हम सीवीड फर्टिलाइजर की बात कर रहे है। इसका आपको लिक्विड फर्टिलाइजर लेना है और एक ढक्कन 1 लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर पौधों की जड़ों में डाल देना है। इससे पौधे को पोषण मिलेगा।

यह भी पढ़े- Hair fertilizer: बाल से बच्चे बना रहे सबसे अच्छी खाद, सैलून से लाते है बाल, जानिये किसान फ्री में बालों से खाद कैसे बनाये

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद