चूहे दुम दबाकर भागेंगे, ये 4 घरेलू नुस्खे चूहे भगाने में है कारगर, 1 ही दिन में सारे चूहे गायब हो जाएंगे, जैसे कभी आये ही नहीं हो

चूहे दुम दबाकर भागेंगे, ये 4 घरेलू नुस्खे चूहे भगाने में है कारगर, 1 ही दिन में सारे चूहे गायब हो जाएंगे, जैसे कभी आये ही नहीं हो।

चूहे दुम दबाकर भागेंगे

चूहे घर में या खेत में कहीं भी घुसते यही तबाही मंचा देते है। कपड़े खा जाते है, गन्दगी फैलाते है, जमीन खोज डालते है। इस लिए इन्हे भगाना जरूरी हो जाता है। इस लेकिन इन्हे मारने के बजाय आप इन्हे घर से दूर जाने में मजबूर कर सकते है। तब चलिए आज आपको चूहे भगाने के 4 तरीके बताते है।

पिपरमेंट ऑयल से चूहे भाग जाते है

यहाँ पर सबसे पहला उपाय पिपरमेंट ऑयल का है। बता दे कि चूहों को पिपरमेंट की महक पसंद नहीं है। इसके इस्तेमाल की बात करें तो पिपरमेंट ऑयल उस जगह पर स्प्रे करें जहाँ चूहे आते हो। इसे पानी मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते है। एक दिन में रिजल्ट इससे मिलते है। बहुत ही बढ़िया उपाय है।

तंबाकू चूहों के नाक में करेगा दम

चूहे भगाने के लिए तंबाकू का इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बेसन या फिर आता लीजिये थोड़ा सा घी मिलाकर गोलियां बनाइये। फिर चूहों के खाने के लिए रख दीजिये। इससे चूहे दरवाजे से बाहर निकल जाएंगे। चलिए दो और उपाय जानते है।

यह भी पढ़े- किसानों के मजे ही मजे, इस योजना से 8 रु में गेंहू, 24 रु में मटर, और चना-सरसो-अलसी-मसूर के बीज भी सस्ते में पड़ेंगे, जानें कैसे

लाल मिर्च से ऐसे भगाएं चूहे

रसोई में रखा लाल मिर्च पाउडर चूहे भगा सकते है। इसके लिए सीधा लाल मिर्च पाउडर या फिर इसका घोल बनाकर चूहों के आने जाने वाले रास्ते पर डालें। लेकिन खुद का ख्याल रखे। अपने हाथों और आँखों को बचाएं। छोटे बच्चे है घर में तो उसका भी ध्यान रखे।

फिटकरी चूहे भगाने में आती है काम

फिटकरी कई कामो में इस्तेमाल में आती है। यह चूहे भगाने में भी काम आती है। जिसके लिए फिटकरी का पाउडर लेकर चूहे जहाँ ज्यादा रहते है वह छिड़क दें। या फिर पाउडर को पानी में घोलकर स्प्रे भी कर सकते है। इससे आपको भी समस्या नहीं होगी और चूहे भाग जाएंगे।

यह भी पढ़े-किसानों को 15 हजार रु दे रही सरकार, इन मसालों की खेती से करें तगड़ी कमाई, जानिये आवेदन कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद