रेतीली बंजर जमीन में किसान अनोखे तरीके से पांच तरह की सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों रुपए, सब्जियां बेचकर बना लिया पक्का मकान
किसान सोना लाल की सक्सेस स्टोरी
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहा है इसमें खास बात यह है कि यह किस जिस जमीन में खेती कर रहा है वह रेतीली और बंजर जमीन है। जिले के रिवील गंज का निवासी किसान सोना लाल खास तरह की खेती के लिए पहचाना जाता है। इस किसान से लोग खेती करना सिखाते हैं। इतना ही नहीं यह बीते 40 सालों से यहां खेती करके अपना घर परिवार चल रहा है और अपने बच्चों को पढ़ रहा है। इस किसान ने इन सब्जियों से मुनाफा कम करके पक्का मकान बना लिया है।
किसान 40 वर्षों से कर रहा सब्जियों की खेती
किसान सोना लाल का कहना है कि उनके पूर्वज भी इसी जमीन पर ऐसे ही खेती किया करते थे जिसके बाद यह भी बीते लगभग 40 सालों से इस जमीन पर खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरम सब्जी का बीज लगाने पर सबसे पहले वह फलने लग जाता है। जिसके चलते उसके बाजार में अच्छी कीमत रहती है।
रेतीली जमीन में करते हैं इन सब्जियों की खेती
किसान सोना लाल ने बताया कि वह इस रेतीली जमीन में कई सब्जियों की खेती करते हैं जिसमें लौकी, घेरा, करेला, धनिया, मूली, तरबूज, खरबूज, खीरा, ककड़ी इन सब सब्जियों को उगाते हैं। इस प्रकार वह रेट पर ही इन सब्जियों की खेती करते हैं।
रेत में खेती का तरीका
किसान का कहना है कि इस मिट्टी पर गंगा का पानी लाने पर इनका ज्यादा पैदावार मिलती है। इतना ही नहीं खुदाई करते समय मिट्टी ऊपर ही रह जाती है इसको खुद कर हटा देना होता है इसको लगभग आपको एक फिट गहरा गड्ढा करने के बाद सुखी मिटटी इसमें डालकर एक-दो इंच फिर मिट्टी हटाकर वहां बीच लगाया जाता है। जिस जमीन से बहुत हरा-भरा पौधा निकलता है और उसमें पैदावार अच्छी प्राप्त होती है। इस प्रकार इस रेट वाली जमीन पर खेती की जाती है।
सब्जियों की खेती से कमाई
इन सब्जियों की खेती से किस सालों से अच्छा मुनाफा कमाता आ रहा है। इसकी खेती के जरिए वह अपने जीविका चला रहा है इतना ही नहीं भाई इस खेती से इतनी कमाई कर लेता है कि उसमें पक्का मकान भी बना लिया और अपने बच्चों को भी पढ़ रहा है। इस प्रकार यह किस इन सब्जियों की खेती से अच्छी कमाई कर लेता है।