25 साल के युवा प्रगतिशील किसान आज मछली पालन से सालाना 70 लाख रुपए की कर रहा कमाई, सरकार से मिली सब्सिडी

25 साल के युवा प्रगतिशील किसान आज मछली पालन से सालाना 70 लाख रुपए की कर रहा कमाई, सरकार से मिली सब्सिडी

प्रगतिशील किसान मयंक

आज हम आपको ऐसे युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 25 साल के है और बिहार के सबसे बड़े मछली फार्म के मालिक है। इस प्रगतिशील किसान का नाम मयंक कुमार है और यह पटना बिहार के निवासी है। एक समय पर यह छोटे स्तर पर मछली पालन किया करते थे लेकिन आज वह बड़े स्तर पर मछली पालन करके अच्छा मुनाफा कमा रहे है।

यह भी पढ़े: नोएडा से की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, कंपनी से नौकरी छोड़ युवा करने लगा पिग फार्मिंग, आज काम रहा लाखों रुपए

मछली पालन

मयंक ने कम उम्र में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मयंक ने 12th पास करते ही बायोफ्लॉक्ड विधि से मछली पालन शुरू कर दिया था। मयंक ने शुरुआत में छोटे टैंक से की थी। लेकिन आज के समय में उनके पास 16 डायमीटर बिहार का सबसे बड़ा और विशाल टैंक है। इसकी 50 लाख लागत में से 30 लाख रुपए सरकार की योजना के तहत इनको अनुदान मिला है।

यह भी पढ़े: मुर्गियों की रानी जिसका अंडा बिकता है₹100 का एक, कड़कनाथ मुर्गा भी टेकता है इसके आगे घुटने, जाने क्या है नस्ल का नाम

मछली पालन में खर्चा और कमाई

मछली पालन में खर्चा और कमाई की बात करे तो मछली के बच्चे दाना पानी लाइट लेबर आदि सब का खर्चा एक मछली पर ₹60 आता है तो वहीं इससे कमाई एक मछली से₹120 की कमाई होती है। मयंक चाहते हैं कि बाकी किसानों की भी आए बड़े जिसके लिए वहां अपने फार्म पर फ्री में ट्रेनिंग देते हैं। प्रगतिशील किसान मयंक मछली पालन करके सालाना 60 से 70 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment