गमले में डालें यह ठंडी खाद, पौधे होंगे हरे-भरे, गर्मी में नहीं सूखेगा बगीचा, जानें फ्री में गर्मी के लिए खाद कैसे बनाएं

इस लेख में आपको गर्मी में पौधों को कौन सी खाद देनी है, उसकी जानकारी दी गई है तो चलिए आपको बताते हैं फ्री में पौधों के लिए ठंडी खाद कैसे बनाई जा सकती है-

गर्मी के लिए खाद

अगर अपने बगीचे में फूल या अन्य कोई फल, सब्जी के पौधे लगा रखे हैं, तो जरूर आपको चिंता होती होगी कि गर्मियों में इन्हें कैसे बचा कर रखें। ताकि यह सूखे ना और हरे-भरे रहे। फूल, फल ज्यादा मिले। तो इसके लिए आपको गर्मी वाली खाद भी देनी पड़ेगी। क्योंकि कई ऐसी खाद है जो पहले से गर्म होती है, तो अगर गर्मी में गर्म खाद पौधों को देंगे तो वह सूख सकते हैं। इसीलिए आपको ठंडी खाद देनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं बिना किसी खर्चे के घर पर ठंडी खाद कैसे बनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में भी हरा-भरा रहेगा करी पत्ता का पौधा, 2 से 3 मुट्ठी ये सस्ती खाद डालें, नई-नई पत्तियां फूट कर आएंगी, जानें फंगस के लिए घरेलू उपाय

ठंडी खाद कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गर्मी के लिए ठंडी खाद बना रहे हैं तो किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, उन्हें बनाना कैसे हैं और इस्तेमाल कैसे करना है-

  • इस खाद को बनाने के लिए हमें बगीचे के पत्ते इकट्ठा करना है।
  • यहां पर आपको सूखे पत्ते या फूल लेना है।
  • इसके बाद इन्हें हल्का रगड़ देना है और एक बर्तन में भरना है।
  • आप कोई पुरानी बाल्टी लेकर उसमें डाल दीजिए।
  • उसमें पानी भी डाल दीजिए।
  • फिर इस बाल्टी को ढक कर रखना है।
  • 2 से 4 दिन में बीच-बीच में लकड़ी की मदद से इसे मिलाना भी है।
  • फिर वापस से इसे ढक कर रख देना है।
  • इस बाल्टी को छांव वाली जगह पर रखिए।
  • 60 से 75 दिनों के बीच यह खाद बन जाएगी।
  • फिर इसे छान कर पानी में मिलाकर पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं।

इस तरह यह ठंडी खाद पौधों के लिए बढ़िया है। इससे अच्छा विकास होगा, पौधों को पोषण मिलेगा। लेकिन पौधों को धूप से बचाना है। सुबह की धूप, शाम की धूप, उनके लिए अच्छी है। लेकिन दोपहर की धूप से पौधे झुलस जाते हैं।

यह भी पढ़ें- नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद