गर्मियों में भी हरा-भरा रहेगा करी पत्ता का पौधा, 2 से 3 मुट्ठी ये सस्ती खाद डालें, नई-नई पत्तियां फूट कर आएंगी, जानें फंगस के लिए घरेलू उपाय

गर्मी में भी एक करी पत्ता हरा भरा रहे इसके लिए आपको पौधे को खाद देना है, साथ ही कुछ बातों का ध्यान भी रखना है तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं-

करी पत्ता का इस्तेमाल

करी पत्ता सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल कई तरीके से लोग करते हैं। खाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यह बालों के लिए भी यह अच्छा होता है। गर्मी में भी अगर आप चाहते हैं कि करी पत्ता का पौधा खूब सरी नई पत्तियां दें और हरा भरा घना रहे, सूखे ना तो चलिए आपको खाद के बारे में बता दे।

करी पत्ता के लिए खाद

गर्मी में भी करी पत्ता में नई-नई पत्तियां आएंगी। उसके लिए आपको खाद देना है। अगर पौधा गमले में लगा हुआ है तो किनारो की मिट्टी निकाले उसके बाद उसमें दो से तीन मुट्ठी गोबर की खाद मिलाएं। वर्मी कंपोस्ट भी मिला सकते हैं। फिर जो मिट्टी आपने निकली है। उसको वापस से डाल देना है, और फिर पानी देना है।

यह भी पढ़े- मिर्च के पौधे की पत्तियां नहीं मुड़ेंगी, फूल नहीं गिरेंगे, गुच्छो में आएंगी मिर्चियाँ, यह फ्री का फर्टिलाइजर मिट्टी में डालें और पौधे में छिड़के

तेज धूप से बचाए

गर्मी में करी पत्ता को तेज धूप से बचाना है नहीं तो पत्तियां सूख सकती है। जिसके लिए पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां पर सुबह की धूप आती हो। लेकिन दोपहर की धूप नहीं लगती हो। सुबह 11 बजे तक की धूप ठीक है लेकिन उसके बाद की जो धूप है वह अगर पौधे को लगती है तो पत्तिया सूखने लगती है।

करी पत्ता में फंगस

करी पत्ता में फंगस की समस्या आ रही है, तो घरेलू उपाय कर सकते हैं। एक स्प्रे बता रहे हैं उसे करने से फंगस की समस्या हट जाएगी। इसके लिए 8 से 10 लहसुन की कलियां लेंगे और उन्हें हल्का पीसे फिर पानी के साथ 10 मिनट के लिए उबालेंगे और फिर ठंडा होने के बाद उसे छान लेंगे। जितना आपका यह मिश्रण है, उतना ही उसमें पानी मिलाएंगे और फिर स्प्रे करेंगे।

यह भी पढ़े- नींबू के पौधे में नहीं आ रहे फूल या फल तो रसोई में रखी ये 1 चीज करेगी जादू, फूल-फल से भर जाएगा पौधा, कीटो की भी समस्या नहीं आएगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद