Gardening tips: मनी प्लांट की जड़ में डालें एक चम्मच ये चमत्कारी चीज, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल पीली नहीं होगी पत्ती, जाने कौन-सी चीज है।
मनी प्लांट की जड़ में डालें एक चम्मच ये चीज
आज हम आपको एक ऐसी खास चमत्कारी चीज के बारे में बता रहे है जिसको आप अपने मनी प्लांट के पौधे में डालेंगे तो अनगिनत पत्तों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल। ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है और मनी प्लांट के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्वों के गुण मनी प्लांट के पत्तों को पीला नहीं पड़ने देते है और कीड़े भी नहीं लगने देते है। जिससे बेल में पत्तों की संख्या अनगिनत होती है तो चलिए जानते है किचन में रखी कौन सी चीज को एक चम्मच मनी प्लांट की जड़ में डालना है।
अनगिनत पत्तों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल
मनी प्लांट की जड़ में डालने के लिए हम एक चम्मच दूध की बात कर रहे है। मनी प्लांट के पौधे के लिए दूध बहुत फायदेमंद साबित होता है दूध में कई तत्वों के गुण मौजूद होते है जो मनी प्लांट की ग्रोथ को तेजी बढ़ाते है। मनी प्लांट के पत्तों में अगर कीड़े लगते है तो आप एक चम्मच दूध को उसकी जड़ में डाल देंगे तो कीड़े नहीं लगेंगे और मनी प्लांट की बेल ढेरों अनगिनत पत्तों से लद जाएगी। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट में दूध डालना शुभ माना जाता है। इससे लक्ष्मी जी की कृपा कई गुना बढ़ जाती है। मनी प्लांट में दूध डालने से ग्रह शांति का लाभ भी मिलता है।
घर में मनी प्लांट लगाने के फायदे
मनी प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए मनी प्लांट का पौधा घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है मनी प्लांट घर के वातावरण को शुद्ध करता है और हवा में मौजूद प्रदूषकों को हटाता है। मनी प्लांट का संबंध कुबेर और बुध से माना जाता है। मनी प्लांट जितना हरा, घना और फैलता जाता है उतना ही घर के लिए शुभ होता है। मनी प्लांट में दूध डालने से लक्ष्मी जी की कृपा कई गुना बढ़ जाती है और घर में धन की कमी नहीं होती है और बेल हरी भरी होती है। इसलिए घर में लगे मनी प्लांट के पौधे की जड़ में एक चम्मच दूध डालना चाहिए।