पूरी गर्मी घर पर मिलेगा फ्री का हरा-ताजा पुदीना, जानिए मार्च-अप्रैल में पुदीना लगाने का सरल और सही तरीका

पुदीना घर पर आसानी से लगाया जा सकता है, तो फिर बाजार से खरीदने की क्या जरूरत, चलिए आपको बताते हैं गर्मियों में भारी डिमांड में रहने वाला पुदीना अभी कैसे लगाएं-

पुदीना कैसे लगाएं

गर्मियों में पुदीना की मांग बढ़ जाती है। पुदीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। पुदीने का इस्तेमाल कई तरीके से लोग करते हैं। इसलिए बाजार में पुदीना पर पैसे खर्च क्यों करना, पुदीना बड़ी आसानी से लग जाता है, और बड़ी तेजी से फैलता है। तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानते हैं पुदीना लगाने के बारे में-

  • पुदीना लगाने के लिए 6 इंच गहराई वाले गमले का चुनाव करें।
  • चौड़ाई आप अपने अनुसार से ले सकते हैं।
  • गमले में खूब सारे छेंद करने हैं। ताकि गमले में पानी बिल्कुल ना रुके।
  • पुदीना लगाने के लिए ऐसी मिट्टी तैयार करनी है जिसमें पानी की निकासी बढ़िया से हो।
  • गमले में छेंद करने के बाद एक अखबार को मोड़कर बिछा दीजिए। जिससे छेड़ो से पानी तो चला जाए, लेकिन मिट्टी ना बहने पाएं।
  • पेपर मिट्टी को रोकने में मदद करेगा। मिट्टी के मिश्रण को तैयार करने के लिए मिट्टी में खाद, रेत, कोकोपीट और दो मुट्ठी नीम खली मिलाएं। फंगस आदि की समस्या नहीं आएगी।
  • पुदीना का पौधा नर्सरी से लाकर लगा सकते हैं। नर्सरी से अगर पौधा ला रहे हैं तो उसमें मिट्टी पहले से लगी होगी। लेकिन सबसे नीचे के भाग से आपको थोड़ी-थोड़ी मिट्टी को खुरेंच देना है। ताकि जब नए गमलें में पौधा लगा रहे हैं तो जड़े नीचे से विकसित हो सके।
पुदीना कैसे लगाएं

यह भी पढ़े- गर्मी में नहीं सूखेगी तुलसी, खाद-पानी और मिट्टी से जुड़े यह नियम दिमाग में बैठायें, हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा

  • उसके बाद गमले में रखकर मिट्टी का जो मिश्रण तैयार किया है, उसे भर दे।
  • कटिंग के द्वारा भी पुदीना लगा सकते हैं। जिसमें बाजार से जो पुदीना लाते हैं। उसकी कटिंग डंठल से भी पुदीना लगाया जा सकता है।
  • लेकिन उसके लिए मोटी और स्वस्थ कटिंग लेनी होगी। जिसमें 2-3 पत्ते हो, पुदीने का डंठल करीब 4 से 6 इंच लंबा हो और नीचे की पत्तियों को हटा दे। जो मिट्टी में लगाने वाले हैं, और मिट्टी के अंदर दो से तीन इंच गहराई को डालें और हल्के से दबाकर पानी दे।
  • पौधा जब गमले में लगाते हैं तो उसे दो से तीन दिन के लिए उस जगह पर रखें जहां पर सिर्फ दो घंटे की धूप सुबह की आती हो।
  • उसके बाद आधे दिन की धूप वाली जगह पर भी पौधे को रख सकते हैं।

पुदीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। गर्मियों में बहुत ज्यादा इसकी डिमांड रहती है। पाचन शक्ति बढ़ाता है। शरीर को ठंडा रखता है। इसलिए गर्मियों में इसकी लोग अधिक मांग रखते हैं। इसलिए घर पर लगा लेंगे तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़े- जब घर पर फ्री में बना सकते हैं कोकोपीट तो बाजार में पैसे देने की क्या जरूरत, जानिए कैसे बनाएं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment