फूलों को मात देती हैं इन पौधों की पत्तियां, इनसे गार्डन लगेगा और भी खूबसूरत, जानें खूबसूरत पत्तियों वाले पौधों के नाम

इस लेख के जरिए आपको कुछ ऐसे पौधों के नाम बताने जा रहे हैं जिनकी पत्तियां इतनी खूबसूरत होती है कि फूलों की सुंदरता इनके आगे फीकी पड़ जाती है-

गर्मी में फूलों की कमी

गर्मी में बहुत कम फूल खिलते हैं, सर्दियों के जैसे गर्मी में फूलों की बहार नहीं रहती है, तो ऐसे में अगर बगीचे की सुंदरता में कोई कमी आ रही है, तो चलिए आपको इस लेख में कुछ ऐसे पौधे बताते हैं जिनकी पत्तियां ही बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। अगर मिट्टी सूखने पर उनमें पानी देते रहेंगे तो पौधा हरा-भरा रहेगा और पत्तियों की सुंदरता से ही बगीचे में चार चांद लग जाएंगे।

सुंदर पत्तियों वाले पौधे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सुंदर पत्तियों वाले पौधों के नाम, खासियत और अन्य जानकारी प्राप्त करें-

  • सबसे पहले हम ‘कोलियस’ की बात करेंगे। यह गर्मी में हरा भरा रहने वाला पौधा है। कोलियस प्लांट आसानी से लगाया जा सकता है। इसे कटिंग के द्वारा भी तैयार किया जा सकता है। इसके पौधे नर्सरी में बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। इसके पत्तियों का रंग लाल, गुलाबी और हरा होता है। कई वैरायटी में यह आता है। इसे लगाने के लिए 8 से 12 इंच के बीच का गमले का चुनाव करें। बड़े गमले में पौधा ज्यादा बड़ा और घना होता है। इसकी कटिंग करेंगे तो पौधा गोल हो जाएगा। मिट्टी की बात करें तो मिट्टी में खाद, कैल्शियम पाउडर और चावल की भूसी मिलाएं।
कोलियस

यह भी पढ़े- तुलसी के पत्तों को छोटे से बड़ा करने के लिए डालें ये फ्री की चीज, पौधे की अपार वृद्धि देख हैरान रह जाएंगे, फिर कहेंगे काश ये बात मुझे पहले पता होती

  • इसके बाद कैलेडियम भी बढ़िया पौधे होते हैं। यह दिल के आकार की पत्तियों वाले रंगीन पौधे होते हैं। इसे हाथी कान के नाम से भी जाना जाता है। इसको यीशु के दिल और परी के पंखों के नाम से भी पुकारा जाता है।
  • ट्रेडस्केंटिया ट्राइकलर पौधा भी खूबसूरत होता है। यह सुंदर सजावटी वाला पौधा होता है। इसे उस गमले में लगा सकते हैं जिन्हें बालकनी या अन्य किसी जगह पर टांगा जाता है। इसे घर के भीतर भी लगा सकते हैं। यह लता की तरह होता है, जो आसानी से बढ़ता है। इसके पत्तियों में बैगनी, हरा और गुलाबी रंग दिखाई पड़ता है।
  • क्रोटन का पौधा भी आसानी से लगाया जा सकता है। यह पौधा 20 से 30 डिग्री सेल्सियस में बहुत अच्छा चलता है। इसे घर के भीतर लगा सकते हैं. इसकी पत्तियां ऐसी लगती है जैसे होली के रंग इस पर पड़े हो।

यह भी पढ़े- गर्मी में मोगरा फूलों से भर जाएगा, ये सफ़ेद फ्री की चीज डालें, बंपर होगी फ्लॉवरिंग, अभी करें ये 3 काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद