Gardening tips: अनार के छिलके से घर में तैयार करें पौधों के लिए ये पौष्टिक खाद, सूखे बेजान पौधे में भी डाल देगी जान, जाने सरल तरीका

Gardening tips: अनार के छिलके से घर में तैयार करें पौधों के लिए ये पौष्टिक खाद, सूखे बेजान पौधे में भी डाल देगी जान, जाने सरल तरीका।

ये खाद बेजान पौधे में भी डाल देगी जान

अक्सर लोग अनार के छिलकों को कचरे में फेंक देते है क्योकि कुछ लोगों को अभी तक पता नहीं था की अनार के छिलकों से भी पौधों के लिए पौष्टिक और असरदार खाद तैयार की जा सकती है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की अनार के छिलके पौधों के लिए कितने ज्यादा मात्रा में उपयोगी साबित होते है। अनार के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है अनार के छिलकों से पौधों के लिए खाद कैसे तैयार की जाती है।

यह भी पढ़े पौधों के लिए घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट, पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी की रफ़्तार से और फंगल रोग से भी मिलेगा छुटकारा, जाने आसान तरीका

घर में तैयार करें पौधों के लिए ये खाद

अनार के छिलके को पौधों के लिए कई तरीके से उपयोग में लिया जा सकता है इसकी खाद तैयार करने के लिए पहले अनार के छिलके को इकट्ठा कर के धूप में सुखा लेना चाहिए फिर सुखे हुए छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और उसे गोबर की खाद के साथ मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर के रखे और इस खाद को हफ्ते में 2 बार पौधों में डालने से पौधों की ग्रोथ होने लगेगी और सूखे पौधे भी हरे भरे हो जाएंगे क्योकि अनार के छिलके में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो पौधों के लिए बहुत लाभ के माने जाते है।

अनार के छिलके से तैयार करें पौधे के लिए स्प्रे

अनार के छिलके का उपयोग कर के पौधों के लिए एक प्रभावित स्प्रे तैयार किया जा सकता है इसे बनाने के लिए अनार के छिलकों को सुखाकर पीस लें और उसमे अंडे के छिलके को साथ में मिलाकर 2 लीटर पानी में कुछ देर उबाल लें। फिर इसे ठंडा करने के बाद पौधों पर स्प्रे किया जा सकता है इस स्प्रे से पौधों में लगे कीड़े मर जाते है और पौधा हरा भरा रहता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: ठंड शुरू होने से पहले बगीचे में लगा लें ये सब्जियां, ताकि विंटर में मिलेगी फ्रेश-हरी सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद