पौधों के लिए घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट, पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी की रफ़्तार से और फंगल रोग से भी मिलेगा छुटकारा, जाने आसान तरीका

पौधों के लिए घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट, पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी की रफ़्तार से और फंगल रोग से भी मिलेगा छुटकारा, जाने आसान तरीका।

पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी से

आज हम आपको ये बताएंगे की पौधों के लिए घर में कोकोपीट खाद कैसे बनाते है ये ऑर्गेनिक कोकोपीट आपके गार्डन में लगे सभी पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा मात्रा में फ़ायदेमदं साबित होगी क्योकि इस कोकोपीट में बाजार का कोई केमिकल नहीं मिला रहता है और एक भी रूपए का खर्चा किये बिना इस कोकोपीट को आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इसके पोषक तत्वों के गुण पौधों में फंगल रोग होने से बचाते है और पौधों के ग्रोथ को दोगुना तेज़ी से बढ़ाते है तो चलिए जानते है कैसे फ्री में कोकोपीट को घर में आसानी से तैयार किया जा सकता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: ठंड शुरू होने से पहले बगीचे में लगा लें ये सब्जियां, ताकि विंटर में मिलेगी फ्रेश-हरी सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है

घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट

अक्सर लोग नारियल के छिलके को कचरे में फेंक देते है लेकिन नारियल के छिलकों का उपयोग कर के घर में ही कोकोपीट बनाई जा सकती है बस आपको करना ये है की नारियल के छिलकों को धूप में सूखा कर छिलकों को बड़ी कैंची की मदद से छोटा-छोटा काट लेना है और जो कड़क छिलका है उसे हटा के अलग कर देना है और कटे हुए छिलकों को मिक्सर में बारीक़ पीसकर पाउडर बना लेना है। फिर पाउडर में से नारियल के रेशों को अलग कर के छान लेना है इसके बाद छने हुए पाउडर में पानी की अच्छी ज्यादा सिंचाई कर के 2 से 3 घंटे के लिए रख देना है फिर पाउडर में से पानी को निचोड़ कर अलग कर देंगे तो कोकोपीट तैयार हो जाएगा।

कैसे करें उपयोग

घर में तैयार किया फ्री का कोकोपीट आप पौधों में उपयोग कर सकते है। कोकोपीट को पौधे में डालने से मिट्टी में नमी बनी रहती है। इसे पौधों में उपयोग करने से बीज या पौधे में कीड़े नहीं लगते हैं और पौधा तेजी से ग्रोथ करता है। कोकोपीट को मिट्टी में डालने से जंगली घास ज्यादा अधिक नहीं उगती है और अधिक पानी सोखने की क्षमता के कारण पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहती है। ये कोकोपीट पौधों के लिए बहुत उपयोगी, फायदेमंद और असरदार साबित होती है।

यह भी पढ़े ये 3 पौधे को घर पर लगाने के साथ-साथ इस्तेमाल करना भी है बेहद आसान, झड़ते बालों के लिए करते है संजीवनी बूटी की तरह काम, जाने पौधों के नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment