Gardening tips: 10 रूपए का पाउडर गुलाब के पौधे में दिखाएगा अपना जादुई कमाल, गुच्छों में लद कर खिलेंगे अनगिनत फूल, जाने नाम और काम।
ये पाउडर गुलाब के पौधे में दिखाएगा जादुई कमाल
गुलाब का पौधा नर्सरी से लाकर बगीचे में लगाने के बाद अगर उसमे फूल नहीं आ रहे है तो परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक सस्ते से पाउडर के बारे में बता रहे है जिसको पौधे में डालने के बाद गुलाब के पौधे में गुच्छों में लद कर फूल खिलाना शुरू हो जायेंगे। ये पाउडर किसी भी दुकान में आपको आसानी से मिल जाएगा। इसमें कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है साथ में पौधे को कीट रोग से भी कोसों दूर रखते है। ये सफ़ेद पाउडर पौधों के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा पाउडर है।

गुच्छों में लद कर खिलेंगे फूल
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम बात कर रहे फिटकरी के पाउडर की फिटकरी पौधे में एक कीटनाशक के रूप में काम करती है और उत्पादन को भी बहुत बढ़ाती है। फिटकरी में पोटैशियम, एल्युमीनियम, सल्फ़र, सोडियम, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्वों के गुण होते है जो गुलाब के पौधे में फूलों के उत्पादन को कई गुना बढ़ाते है और फिटकरी मिट्टी की शक्ति को भी बढ़ाती है जिससे गुलाब के पौधे की ग्रोथ काफी तेजी से होती है और पौधा हरा भरा रहता है। इसलिए गुलाब के पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करने इस्तेमाल
गुलाब के पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी के पाउडर को मिला लेना है और कुछ देर बाद इस पानी को गुलाब के पौधे में डालना है आप गुलाब की पत्तियों में इस पानी स्प्रे भी कर सकते है और फिटकरी के एक छोटे से टुकड़े को गमले की मिट्टी में भी रख सकते है ऐसा करने से गुलाब के पौधे को भरपूर पोषक तत्व मिलेंगे जिससे गुलाब के पौधे में गुच्छों में फूल खिलना शुरू हो जायेंगे।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद