Gardening tips: ठंड शुरू होने से पहले ही गार्डन में लगा लें इन फूलों के बीज, सर्दियों में होगी बम्पर फूल की बौछार, जाने कौन-से फूल है

Gardening tips: ठंड शुरू होने से पहले ही गार्डन में लगा लें इन फूलों के बीज, सर्दियों में होगी बम्पर फूल की बौछार, जाने कौन-से फूल है।

सर्दियों में होगी बम्पर फूल की बौछार

आज हम आपको गार्डन में लगाने के लिए कुछ ऐसे सुंदर फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनके बीजों को आप अभी अपने खूबसूरत गार्डन में बो देंगे तो विंटर सीजन तक आपको इनके पौधों में ढेरों अनगिनत फूल मिलेंगे। अभी इनके बीजों को लगाने का सबसे ज्यादा सही और अच्छा समय है। ये फूल बहुत ही ज्यादा आकर्षित और सुंदर होते है इनके पौधों को तो गार्डन में जरूर ही होना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से फूलों के बीज को गार्डन में लगाना है।

गेंदे का पौधा

हम जिन फूलों के पौधों की बात कर रहे है उनमे से सबसे पहले फूल का नाम गेंदा है। अभी गेंदे के बीज को लगाने का सही समय है इसके बीज को अभी गमले या जमीन में लगा देंगे तो कुछ दिन में इसके बीजों से पौधा निकल आएगा और ठंड का मौसम आने तक इसके पौधे में ढेरों फूल लगने शुरू हो जाएंगे। गेंदे के पौधे को सूरज की रोशनी में रखना चाहिए और इसकी मिट्टी में हमेशा हलकी नमी रहनी चाहिए लेकिन ज्यादा पानी देने से पौधा गल भी सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अनार के छिलके से घर में तैयार करें पौधों के लिए ये पौष्टिक खाद, सूखे बेजान पौधे में भी डाल देगी जान, जाने सरल तरीका

पेटुनिया का पौधा

पेटुनिया के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित होते है इसके पौधे को हेंगिंग बास्केट में भी लगा सकते है। पेटुनिया के फूल के बीजों को भी अभी अपने गार्डन में लगा दें जिससे विंटर सीजन तक इसका पौधा ढेरों फूल देने के लिए तैयार हो जायेगा। इसके पौधे में फूल खील कर सूख जाए तो उन्हें निकाल देना चाहिए। इसके पौधे को धूप छाँव दोनों की ही जरूरत होती है।

गुलदाउदी का पौधा

हम जिन फूलों के पौधों की बात कर रहे है उनमे तीसरे नंबर पर गुलदाउदी फूल का पौधा है। गुलदाउदी का पौधा बीज और कटिंग दोनों के माध्यम से लगाया जा सकता है। अगर आपके पास पिछले साल का गुलदाउदी का पौधा है तो आप उसकी कटिंग से बहुत सारे पौधे तैयार कर सकते है। गुलदाउदी की कटिंग या बीज को अभी आप मिट्टी में लगा देंगे तो ठंड आने तक इसका पौधा भी फूल देने के लिए अच्छे से तैयार हो जायेगा। गुलदाउदी के फूल गुच्छे में खिलते है जो दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगते है।

यह भी पढ़े पौधों के लिए घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट, पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी की रफ़्तार से और फंगल रोग से भी मिलेगा छुटकारा, जाने आसान तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद