फ्री की चीज वरदान से कम नहीं, बागवानी करने वालों के आएगी काम, जहाँ मिले झोला भर के रख लें। चलिए जानें यह क्या चीज और कैसे काम आएगी।
बागवानी करने वालों के लिए काम की चीज
अगर आप बागवानी करते हैं यानी कि आपने अपने घर मे फूलों के पौधे लगा रखे हैं तो आज हम आपके लिए एक कमाल की चीज की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको मुफ्त में या फिर बेहद सस्ते में मिल जाएगी और इसका इस्तेमाल आप सालों तक कर पाएंगे। यह आपके पौधों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी है। इससे कई सारे फायदे हैं। लेकिन इसकी कीमत ना के बराबर है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चावल से निकलने वाली भूसी की। धान से जब चावल बनता है तो उसके ऊपर का जो छिलका निकलता है उसे हम भूसी कह रहे हैं। इसे गांव में कई लोग तो फेंक देते हैं और अगर आप इसे खरीदने भी जाते हैं तो बहुत सस्ते में आपको यह ₹10 में ढेर सारी मिल जाएगी। जिसे आप सालों तक इस्तेमाल कर पाएंगे। चलिए आपको हम सबसे पहले यह बताते हैं कि आप इसे अपने गमले के पौधों में मिलाते हैं तो क्या-क्या फायदे होंगे। जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
इसे गमलें की मिट्टी में डालने के फायदे जानें
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए चावल की भूसी अगर मिट्टी में मिलाते है तो क्या फायदे होते हैं।
- चावल की भूसी मिट्टी में मिलाने से मिट्टी की जल निकासी की क्षमता अच्छी हो जाती है। पानी बिलकुल नहीं रुकेगा, ना हीं पौधों में गलन-सड़न की समस्या आएगी।
- चावल की भूसी मिट्टी में मिलाने से वायु संचार अच्छा हो जाता है। पौधों की जड़ों तक ऑक्सीजन पहुंचता है।
- यह मिट्टी को पोषित करता है। यह बड़े आसानी से विघटित हो जाता है।
- साथ ही साथ मिट्टी की उर्वरता शक्ति बढ़ा देता है।
- चावल की भूसी मल्चिंग का भी काम करती है। आपके मिट्टी में नमी बनाए रखना है। अगर आप गमले में मिट्टी के ऊपर भूसी डाल देते हैं और पानी डालते हैं तो यह हल्का गीला रहेगा।
- इससे मिट्टी हल्की हो जाती है। जिससे गमला उठाना रखना बहुत आसान हो जाता है।
- चावल की भूसी कोकोपीट का काम करती है।
तो जब भी गमले की मिट्टी तैयार करें आप इसे मिला सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे खाद कैसे बनाई जा सकती है
यह खाद बनाने में आएगी काम
चावल की भूसी से खाद भी बनाया जा सकता है। जिसके लिए आपको किचन वेस्ट में चावल की भूसी मिलाकर रखना होगा। जिससे कंपोस्ट खाद तैयार हो जाएगी। जो की बिल्कुल जैविक होगी। इससे पौधों को पोषण मिलेगा और बिल्कुल भुरभुरी खाद बनेगी।
यह भी पढ़े-बेजोड़ मिर्ची से भरेगा पौधा, FREE की चीज से फूल भी नहीं गिरेगा, जानिये क्या डालें