बेजोड़ मिर्ची से भरेगा पौधा, FREE की चीज से फूल भी नहीं गिरेगा, जानिये क्या डालें जिससे मिर्च के पौधे में ढ़ेर सारी मिर्ची आये।
मिर्ची का पौधा
मिर्च का पौधा लगाना बेहद आसान है। आप इसे जमीन पर या गमले में भी लगा सकते हैं। गमला नहीं है तो आप किसी भी प्लास्टिक बाल्टी/डब्बे या ग्रो बैग में भी मिर्च का पौधा उगाकर अपने घर पर ही ताजी हरी मिर्च खा सकते हैं। साथ ही सुखाकर लाल मिर्ची भी बना सकते हैं। आपको बाजार से मिर्च खरीदने की झंझट ही नहीं रहेगी।
तो अगर आपने भी अपने घर में मिर्च का पौधा लगाया हुआ है और उसमें फूल तो आ रहे हैं लेकिन फूलों से मिर्ची नहीं बन रही है तो चलिए आज हम जानेंगे कि मिर्च के पौधे से ज्यादा मिर्च कैसे लें। लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं कि मिर्च के पौधे से फूल गिरने के कारण क्या हो सकते हैं।
मिर्च के पौधे से फूल गिरने के कारण
मिर्च के पौधे से फूल गिरने के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें से एक कारण तो यह है कि ज्यादा गर्मी होने से भी मिर्च के पौधे से फूल गिरते हैं, वहीं तेज हवा के कारण भी मिर्च के पौधे से ज्यादा से ज्यादा फूल गिरते हैं। लेकिन बचे हुए फूलों से भी अगर आपके पौधे में मिर्च नहीं बन रही है तो इसका एक कारण यह हो सकता है कि पानी ज्यादा डल रहा हो।
तो आपको क्या करना है कि जब फूल बने लगे उस समय पानी कम देना है। जिसमें आपको पानी तब देना चाहिए जब मिट्टी ऊपर से 1 से 2 इंच सूख जाए। फिर आपको पौधे में पानी देना है चलिए। अब जानते हैं पौधे को पोषण देने के लिए हमें कौन-सी खाद डालनी है। जिससे मिर्च के फूल से ज्यादा मिर्ची बने।
मिर्ची लेने के लिए पौधे में क्या डालें
यहां पर हम एक फ्री की खाद की जानकारी आपको देने वाले हैं जो की कीटनाशक का भी काम करती है। इसका इस्तेमाल गांव देहात में आज भी लोग करते आ रहे हैं। आपको बता दे कि यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। मगर इससे होने वाले फायदे के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दे कि हम राख की बात कर रहे हैं जो की रसोई घर में चूल्हो से निकलती है।
इस राख का इस्तेमाल आप सब्जियों के पौधों में कर सकते हैं। जिसमें मिर्ची के पौधे की बात करें तो आप एक मुट्ठी खाद यानी की 50 ग्राम खाद लेंगे और 1 लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर 24 घंटे के लिए इसे रख देंगे। उसके बाद आप मिर्च के पौधे की मिट्टी में डाल देंगे या फिर स्प्रे कर देंगे।