बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़

बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़। जिससे पुरानी चीजों का हो जाएगा इस्तेमाल।

किचन गार्डनिंग

नमस्कार दोस्तों यहां पर हम किचन गार्डनिंग के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिससे आप गमले आदि का पैसा बचा सकते हैं और पुरानी कबाड़ पड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो अगर आपको भी शौक है कि आप घर पर सब्जियों को ऊगाकर उनका सेवन कर सके, फूल लगा सके तो चलिए आपको हम बताते हैं कि वह कौन-सी चीज हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और उनमें पौधे लगा सकते हैं।

4 चीजों में छत पर लगाए फूलसब्जी के पौधे

नीचे लिखे 4 बिंदुओं के आधार पर जानिए वह कौन-सी चीज है जिनका इस्तेमाल आप गमलें की तरह कर सकते हैं।

  • यहां पर सबसे पहले हम बात करेंगे बोरियों की जिसमें आप चावल गेहूं या फिर किराने का सामान लेकर आते हैं। इन बोरियों में आप मिट्टी भरकर पौधा लगा सकते हैं। जैसा की तस्वीर में दिखाया जा रहा है यह सामान लाने के बाद बेकार पड़ी रहती है। लेकिन इसमें मिट्टी भरकर आप सब्जी फूल आदि का पौधा लगा सकते हैं।
बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़

यह भी पढ़ें- बेजोड़ मिर्ची से भरेगा पौधा, FREE की चीज से फूल भी नहीं गिरेगा, जानिये क्या डालें

  • इसके अलावा थर्माकोल का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आपको बता दे कि कई बड़े-बड़े किचन गार्डनिंग के विशेषज्ञ यूट्यूब पर बागवानी के बारे में टिप्स देकर लाखों रुपए कमा रहे हैं। वह थर्माकोल में सब्जी फूल फल आदि के पौधे लगाकर रख लेते है, और उन्हें पेंट भी कर देते हैं। फिर उसमें मिट्टी भरकर पौधे लगा देते हैं।
बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़
  • इतना ही नहीं पुराने मटको का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। पुराना मटका चाहे तो आप ऊपरी हिस्सा थोड़ा सा तोड़कर चौड़ा करके उसमें मिट्टी भर के पौधे लगा सकते हैं। यह मिट्टी के गमले की तरह ही काम करेगा। इसमें आप फूलों का पौधा लगा सकते हैं। अगर इसे आप पेंट कर देंगे तो सुंदर लगेगा। आप इसे चूने और कुछ रंग से डिजाइन कर सकते हैं।
बिना गमले के 4 चीजों में छत पर लगाए फूल-सब्जी के पौधे, नहीं आएगा एक भी खर्चा, जानिए किचन गार्डनिंग के जुगाड़
  • अगर आपके घर में पुरानी ईंट पड़ी है तो उसकी क्यारियां बनाकर भी पौधे लगा सकते हैं। ईंटों का इस्तेमाल करके बरसों से लोग पौधे लगाते आ रहे हैं। पहले तो आपने पार्क में भी देखा होगा किस तरह वह किनारो में डिजाइन बनाकर मिट्टी भर के पौधे लगाते थे।

यह भी पढ़ें- गुलाब के पौधे में होगी फूलों की बारिश, डालें ये जादुई खाद, जानें गुलाब के पौधे में किन बातों का रखें ध्यान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद