बच्चो को पढ़ाने वाली 2 रु की चीज फूलों और सब्जियों से भर देगी बगिया, जानें क्या है ये और कैसे करें इसका इस्तेमाल। जिससे आपके पौधे में ढ़ेर सारे फूल आये।
बच्चो को पढ़ाने वाली 2 रु की चीज
अगर आपके घर में फूल और सब्जी के पौधे लगे हुए हैं तब आपको हम बताने जा रहे हैं कि कौन-सी दो रु की चीज है जिससे आप पौधे से ढेर सारे फूल या सब्जी ले सकते हैं। दरअसल हम यहां पर बात कर रहे हैं बच्चों को पढ़ाने वाली चीज की जिससे पौधों को बहुत ही ज्यादा पोषण मिलता है। यह चीज है चॉक, जिससे बच्चे बोर्ड पर लिखते हैं, सिलेट पर लिखते हैं और पढ़ाई करते हैं। इस चॉक से आपके पौधे में कैल्शियम की कमी पूरी होगी। इससे पौधे में ढेर सारे फूल और फल आएंगे।
इसका इस्तेमाल आप उन पौधों के लिए कर सकते हैं जिन्हे कैल्शियम की आवश्यकता होती है। जिसमें कई फूल और सब्जी के पौधे आते हैं। जैसे कि आप तुलसी में, मोगरा में, टमाटर, मिर्च और बैंगन की सब्जी में आदि में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि चॉक का इस्तेमाल पौधों में किस तरह किया जाता है।
यह भी पढ़े- फ्री में लगाएं मोगरा, सफेद सुंदर खुशबूदार फूलों से भरेगी बगिया, जानें मोगरा कैसे लगाएं
ऐसे करें चॉक का इस्तेमाल
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये चॉक का इस्तेमाल पौधे में कैसे किया करते हैं।
- पौधे में चॉक का इस्तेमाल कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।
- चॉक का इस्तेमाल करने के दो तरीके हैं।
- जिसमें पहला तरीका यह है कि आप एक चॉक लीजिए और उसे गमले की मिट्टी में दबा दीजिए और फिर जब भी आप पानी देंगे थोड़ा-थोड़ा कैल्शियम पौधे में जाता रहेगा।
- इसके अलावा दूसरा उपाय है कि आप चॉक का पाउडर बना लीजिए और उसे पानी में मिक्स करके गमले में डाल दीजिए। दो चॉक का पाउडर घोलकर आप दो-तीन पौधे में इस पानी को डाल सकते हैं।