पराली की मदद से 7 से 8 लाख रुपए कमा रहे हैं किसान भाई, जानिए पैदावार बढ़ाने में कैसे काम आती है पराली

पराली की मदद से 7 से 8 लाख रुपए कमा रहे हैं किसान भाई, जानिए पैदावार बढ़ाने में कैसे काम आती है पराली।

पराली की मदद से 7 से 8 लाख रुपए की कमाई

खेत में फसल की कटाई के बाद जो पराली अनाज निकालने के बाद बचती है उसे कई किसान जला देते हैं या फेक देते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इस पराली से किसान भाई लाखों में कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इसी पराली से 7 से 8 लाख रुपए कमा रहे हैं। वही अन्य किसान जो पराली फेंक देते हैं उनसे अपने खर्चे में पराली लेकर आते हैं और पराली का इन्होंने ढेर लगा रखा है।

दरअसल वह इस पराली से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाते हैं। जिससे हर साल आठ लाख रु तक का मुनाफा सिर्फ पराली के हिस्से से होता है। इसके अलावा भी वर्मी कंपोस्ट में अन्य चीज होती हैं, उसका तो हिस्सा ही अलग है। लेकिन सिर्फ पराली की बात की जाए तो इससे ही उन्हें सात-आठ लाख रुपये फायदा है। क्योंकि वर्मी कंपोस्ट खाद बनाते समय यह पराली मिलाते हैं और बेड के ऊपर भी बिछा देते हैं। कुछ ही दिनों में केंचुए इस पराली को खा जाते हैं और यह भी खाद बन जाती है। इस पराली का इस्तेमाल और भी छोटे किसान कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं पराली जलाने के बजाय इसका इस्तेमाल कैसे करें।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

पैदावार बढ़ाने में ऐसे काम आ सकती है पराली

फसल से अधिक मात्रा में पैदावार लेने के लिए किसान पराली का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए पराली का इस्तेमाल करने के कुछ तरीका जानते हैं।

  • किसान बताते हैं कि वह अपने खेतों में पराली बिछा देते हैं। उसके बाद डीकंपोजर का स्प्रे कर देते हैं। जिससे कुछ ही दिनों में वह खाद बन जाती है। इससे मिट्टी उपजाऊ होती है।
  • इसके अलावा किसान एक गड्ढे में पराली डालकर डीकंपोजर डालकर, मिट्टी डालकर, गोबर डालकर भी खाद बना सकते हैं और जब एक दो महीने में यह खाद तैयार हो जाएगी तो उसे खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पराली की मदद से किसान वर्मी कंपोस्ट खाद भी बना सकते हैं और इसकी बिक्री करके कमाई कर सकते हैं।
  • पराली का इस्तेमाल कई किसान अपने मवेशियों को खिलाने के लिए भी करते हैं। पराली एक सूखे चारे का काम करती है। जिसे बारीक काटकर वह अपने पशुओं को खिलाते हैं।

यह भी पढ़े-25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment