पान का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं, क्या देखने मिलेंगे शुभ परिणाम, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र।
पान का पौधा घर में लगाना चाहिए या नहीं ?
आज हम आपको बता रहे है की घर में पान का पौधा लगाना अच्छा माना जाता है की नहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार पान का पत्ता सभी देवी देवता पर चढ़ाया जाता है। पान के पत्ते बहुत ज्यादा शुभ होते है पान के पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है पान का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और नकारात्मक ऊर्जा को घर से दूर रखता है। पान के पत्तों की मीठी सुगंध घर को ताजगी से महका देती है। पान का पौधा हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैसों को खत्म करने में मददगार होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पान का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे इसके ताजे पत्तों को पूजा पाठ में उपयोग में लें सकते है।
पान का पौधा कैसे लगाएं
अगर आप घर में पान का पौधा लगाना चाहते है तो आपको इसका पौधा लगाने के लिए पान की कटिंग की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको पान की बेल की एक जड़ वाली कटिंग लेनी है। इसकी कटिंग को एक बोतल में पानी भर कर 12 घंटे के लिए रखना है। 12 घंटे बाद जहां इसकी कटिंग को लगाना हो वहां की जगह को साफ करना है और बेकार पौधे खरपतवार को हटा देना है। इसकी कटिंग के जड़ वाले हिस्से को मिट्टी में हलके हाथों से दबा देना है और पानी की सिंचाई करनी है ध्यान रहे इसके पौधे को छांव वाली जगह पर लगाना है। आप इसकी एक पत्ती से भी पौधा लगा सकते है। आपको नोड वाली पान की पत्ती लेनी है और एक छोटे कंटेनर में पानी लें उसमे आधा चम्मच हल्दी डाल दें और नोड वाली पान की पत्ती को इस पानी के कंटेनर में डालकर छोड़ दे 7 से 8 दिन बाद नोड वाली पत्ती में जड़ निकल आएगी।
पान के पत्ते के फायदे
पान का पत्ता वास्तु के अनुसार बहुत ही ज्यादा शुभ होता है और हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है पान के पत्ते का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है। इसको खाने से गैस, एसिडिटी और अपच से राहत मिलती है। पेट से गंदे बैक्टीरिया को दूर करने में ये पत्ता बहुत गुणकारी और असरदार साबित होता है। पान के पत्ते में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण सैपोनिन, फ्लेवोनोइड्स, टैनिन, कैल्शियम, विटामिन सी, कैरोटिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, एंटी ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्वों मौजूद होते है जो सेहत को तंदुरस्त रखते है।