तालाब नहीं घर में उग जाएगा अब कमल का पौधा, दिवाली पर माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, पड़ोसी भी पूछने लगेंगे आखिर क्या है ये राज

तालाब नहीं घर में उग जाएगा अब कमल का पौधा, दिवाली पर माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न बरसेगा छपरफाड पैसा, पड़ोसी भी पूछने लगेंगे आखिर क्या है ये राज।

घर में उग जाएगा अब कमल का पौधा

आज हम आपको घर में कमल का पौधा लगाने का बेहद आसान तरीका बता रहे है ज्यादा तर लोगों ने कमल का फूल तालाब में ही उगता हुआ देखा होगा। लेकिन इसके पौधे को आप बीज से आसानी से घर में भी उगा सकते है। इसे उगाने के लिए आपको खाद मिट्टी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योकि इसके बीजों को अंकुरित होने के लिए सिर्फ पानी की जरूरत होती है और आप कमल के पौधे को घर के अंदर लिविंग रूम में भी रख सकते है जिससे लिविंग रूम की सुंदरता और ज्यादा बढ़ जाएगी और पूरे घर में सिर्फ कमल के फूलों की खुशबू महकेगी तो चलिए जानते है बीज से कमल का पौधा कैसे उगता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अक्टूबर के महीने में गमले में उगाएं गाजर, केमिकल फ्री गाजर से सेहत भी रहेगी तंदुरस्त, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

सिर्फ पानी में उगेगा कमल

कमल के पौधे को आप घर में बेहद आसानी से उगा सकते है इसके पौधे को आप बीज के माध्यम से उगा सकते है बाजार में कमल के बीज आपको आसानी से मिल जाएंगे। कमल के बीजों को घिसने के बाद बीज को ग्रो होने के लिए एक गिलास में पानी लें अगर बीज ज्यादा है तो उनको दो-तीन अलग-अलग गिलासों में भी डाल सकते है या किसी बड़े गहरे गिलास का उपयोग कर सकते है। कमल के बीजों को अंकुरित होने के लिए गर्मी की आवश्यकता होती है। इसके लिए गिलास को धूप वाली जगह पर रखना है और एक या दो दिन में पानी बदलते रहें जिससे पानी में कीड़े न पैदा हो सकें। करीब 10 से 12 दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे और 20 दिनों में 4 से 6 इंच लंबे हो जाएंगे। फिर आप इसके किसी बड़े कंटेनर में लगा सकते है।

कमल करता है रूम फ्रेशनर का काम

कमल के पौधे को घर में लगाने से इसकी सुगंधित खुशबू पूरे घर में महकती है अगर आप इस दिवाली पर कमल के पौधे को अपने घर में लगा लेंगे तो आपके घर में माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होगी और धन का भी लाभ होगा क्योकि कमल का फूल माँ लक्ष्मी को बहुत ज्यादा पसंद होता है। दिवाली की पूजा में माँ लक्ष्मी को कमल का फूल तो जरूर ही चढ़ाना चाहिए। कमल के फूल के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। पूजा में कमल के फूल का बहुत ज्यादा महत्व होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ते के पौधे में डालें रसोई में रखी ये 3 जादुई चीजें, अनगिनत पत्तियों से हरा-भरा और घना होगा पौधा, जाने कौन-सी चीज है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद