अक्टूबर के पहले सप्ताह में करें इन 4 फसलों की खेती, आमदनी 2 गुना होगी, जानिये फसलों के नाम और बीज किस कंपनी का लगाएं

अक्टूबर के पहले सप्ताह में करें इन 4 फसलों की खेती, आमदनी 2 गुना होगी, जानिये फसलों के नाम और बीज किस कंपनी का लगाएं।

मुनाफे वाली खेती

नमस्कार किसान भाइयों अगर आप अक्टूबर में कुछ मुनाफे वाली खेती करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ फसलों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें आप अगले महीने लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि बाजार में इनकी बढ़िया कीमत मिलेगी। इन सब्जियों की डिमांड रहती है तो चलिए आपको इन फसलों के नाम बताते हैं साथ ही साथ किस कंपनी के बीज बढ़िया होते हैं यह भी जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

अक्टूबर के पहले सप्ताह में करें इन 4 फसलों की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सब्जियों के नाम और अन्य जानकारी लीजिए।

  • अक्टूबर में आप मटर की खेती कर सकते हैं। अक्टूबर का महीना मटर की खेती के लिए सही होता है। अक्टूबर के पहले और दूसरे सप्ताह में आप इसकी बुवाई कर सकते हैं। 70 दिन के भीतर आपको पहली तोड़ाई करने को मिल जाएगा। आपको बता दे कि जिन किसानों ने अगेती की मटर की सितंबर में बुवाई की होगा उन्हें 40 से लेकर 80 रुपए किलो कीमत मिलेगी। लेकिन अगर आप अभी इस समय अक्टूबर में मटर की बुवाई करते हैं तो 15 से ₹25 किलो इसका भाव मिलेगा। मटर की खेती आप अक्टूबर में पूरे समय कर सकते हैं। जिसमें बढ़िया वैरायटी के बात करें तो एडवांटा कंपनी के गोल्डन सीड्स जीएस 10 ले सकते हैं यह भी बढ़िया होता है।
  • इसके बाद हम बात कर लेते हैं खीरा की खेती की तो इस समय अक्टूबर के पहले सप्ताह में खीरा की खेती कर सकते हैं। इसका अभी बुवाई करने पर बढ़िया उत्पादन मिलेगा और नवंबर दिसंबर में फसल तैयार हो जाएगी। जिसमें सिजेंटा और वीएनआर, सेमीनीस इन कंपनियों के बीच बढ़िया होते हैं।
  • इसके अलावा किसान भाई टमाटर के पौधे भी इस समय खेतों में लगा सकते हैं। नर्सरी तैयार करने का समय तो नहीं है लेकिन अगर आपको इसके पौधे मिल जाते हैं तो आप पौधे की बुवाई कर सकते हैं। जिसमें सेमीनीस और सिंजेंटा कंपनी के जो बहुत होते हैं वह बढ़िया होते हैं। मतलब कि उनके बीजों से जो पौधे तैयार किए जाते हैं उनकी रोपाई आप कर सकते हैं। Syngenta का हीमोसोहना और साहो (TO-3251) हाइब्रिड टमाटर के पौध लगा सकते है।
  • इसके अलावा किसान भाई फूल गोभी या पत्ता गोभी की भी इस समय खेती कर सकते हैं। जिसमें बीजो कि बात करें तो Seminis girija, clause Madhuri बढ़िया है। इसके लिए बीज लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- 30 दिन में एक एकड़ से 2 लाख रु कमाना है तो लगाएं ये फसल, जानिये अक्टूबर शुरू होते ही किस फसल की बुवाई में है कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment