Gardening tips: करी पत्ते के पौधे में डालें रसोई में रखी ये 3 जादुई चीजें, अनगिनत पत्तियों से हरा-भरा और घना होगा पौधा, जाने कौन-सी चीज है

Gardening tips: करी पत्ते के पौधे में डालें रसोई में रखी ये 3 जादुई चीजें, अनगिनत पत्तियों से हरा-भरा और घना होगा पौधा, जाने कौन-सी चीज है।

अनगिनत पत्तियों से हरा-भरा होगा करी पत्ता का पौधा

करी पत्ते का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को घर में लगाने के कई सारे फायदे होते है इसकी पत्तियों को कई व्यंजन के तगड़े में डाला जाता है जिससे खाने का स्वाद चार गुना बढ़ जाता है। अक्सर कुछ लोगों को करी पत्ते के पौधे से शिकायत होती है की इसको नर्सरी से घर लाने के बाद इसकी ग्रोथ नहीं होती है पत्तियां पीली होने लगती है तो आज हम आपको ऐसी जादुई चीजों के बारे में बता रहे है जिसे करी पत्ते के पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ भी होने लगेगी और पौधा हरा भर भी होगा। अपने घर में लगे करी पत्ते को हरा भरा बनाने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं है ये चीजें आपके घर के किचन में ही मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी 3 चीजें है।

प्याज के छिलके

करी पत्ते के पौधे के लिए प्याज के छिलके बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं साबित होते है प्याज के छिलकों में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है और पत्तियों में कीड़े नहीं लगने देते है। आपको बता दें की प्याज के छिलके में पोटैसियम, कैल्सियम, लोहा, मैग्नीसियम और तांबा होता है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। तीन से चार मुट्ठी प्याज के छिलके एक लीटर पानी में भिगो कर 24 घंटे के लिए रख दें और फिर इसका पानी करी पत्ते के पौधे में डालें ऐसा करने से पौधा बहुत ज्यादा घना होता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: घर में लगाएं ये 3 केमिकल फ्री खुशबूदार मसाले के पौधे, बजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने पौधों के नाम

चाय पत्ती

करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा और घना बनाने के लिए चाय पत्ती भी बहुत उपयोगी और असरदार साबित होती है। चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती को फेंकने की जगह आप इसका इस्तेमाल करी पत्ते के पौधे में कर सकते है। करी पत्ते के पौधे के लिए चाय की पत्ती से बना फर्टिलाइजर बहुत काम का साबित होता है क्योकि चाय की पत्ती में पोटेशियम की बहुत जबरदस्त मात्रा मौजूद होती है। जो पौधे की पत्तियों को पीला नहीं पड़ने देती है और पत्तियों की खुशबू को दोगुना करती है।

चावल का पानी

चावल का पानी करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। चावल के पानी में लैक्टो बेसिली नामक जीवाणु होता है जो करी पत्ते के पौधे की जड़ों को मज़बूत बनाता है। चावल के पानी में प्रोटीन, फ़ाइबर और अमीनो एसिड होते है जिससे पौधे का विकास आसानी से होता है चावल के पानी को फेंकने की जगह करी पत्ते के पौधे में डाल देना चाहिए जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा और पौधा होगा हरा भरा, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद