गेहूं में ही नहीं अब किसान के कमाई के सपने में भी नहीं लगेगी दीमक, इस वैरायटी की करें खेती बंपर होगी पैदावार, जाने नाम और बुवाई का तरीका
गेहूं की इस वैरायटी की करें खेती
किसानों के जीवन में गेहूं की खेती का बहुत ज्यादा खास महत्व है अगर फसल और पैदावार अच्छी नहीं होती है तो सबसे ज्यादा किसान के दिल को ठेस पहुँचती है क्योकि फसल को उगाने में किसान की दिन रात की जबरदस्त मेहनत होती है और बोई हुई फसल का अच्छा उत्पादन एक सपना होता है। कई बार ऐसा होता है की सही से समय पर बारिश न होना ओले गिरने के कारण फसल खराब हो जाती है जिससे किसान को बहुत ज्यादा दुख पहुंचता है। और कई बार ऐसा होता है की फसल की बंपर और बेहतरीन पैदावार होती है जिससे किसान के चेहरे पर एक नई सी चमक आ जाती है इस चमक को बरक़रार रखने के लिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गेहूं की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जिससे आपको गेहूं का जबरदस्त उत्पादन मिल सकता है ये किस्म किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है हम बात कर रहे है शरबती गेहूं की खेती की शरबती गेहूं की एक लोकप्रिय किस्म है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
शरबती गेहूं की खेती
शरबती गेहूं की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी मानी जाती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की अच्छी 3 से 4 बार गहरी जुताई करनी चाहिए जिससे पिछली फसल का बचा हुआ अवशेष नहीं रहेगा और मिट्टी में गाय के गोबर की खाद डालनी चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है शरबती गेहूं की खेती के लिए गहरी काली और जलोढ़ मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चुनाव करना चाहिए। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जायेंगे। एक एकड़ में इसकी बुवाई के लिए 30 से 35 किलोग्राम बीज की जरूरत होती होती है बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 115 से 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
शरबती गेहूं की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई होती है क्योकि इसकी डिमाडं बाजार में खूब अधिक मात्रा में होती है लोग इसके आटे की रोटी खाना बहुत पसंद करते है। एक एकड़ में शरबती गेहूं की खेती करने से करीब 50-55 क्विंटल तक उत्पादन होता है शरबती गेहूं की कीमत बाज़ार में 3,000 से 4,000 रूपए प्रति क्विंटल तक होती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। शरबती गेहूं की खेती बहुत फायदेमंद होती है।