नीला केला की खेती से 1 एकड़ से 7 लाख रु से ज्यादा होगी कमाई, जानिए कितना आएगा खर्चा, कैसे करें खेती

नीला केला की खेती से 1 एकड़ से 7 लाख रु से ज्यादा होगी कमाई, जानिए कितना आएगा खर्चा, कैसे करें खेती।

नीला केला की खेती से कमाई

अभी तक हरा, पीला, लाल केला के बारे में सुना था लेकिन दोस्तों आपको बता दे की एक नीला केला भी मार्केट में धमाल मचा रहा है। इस केले का नाम ब्लू जावा (Blue Java) है। जिसकी खेती करके किसान भाई मालामाल हो सकते हैं। आपको बता दे की नीला केला अभी बहुत कम किसान लगा रहे हैं जिसकी वजह से इसकी बढ़िया कीमत मिल रही है। लेकिन आगे चलकर भी कीमत घटने वाली नहीं है। यह केला ₹100 किलो है। लेकिन बहुत कम भी कीमत जाती है तो 40 के नीचे कभी नहीं जाने वाली है। यानी कि अभी जो किसान इसकी खेती कर रहे हैं वह ₹100 तक में इसे बेच रहे हैं।

यह नीला केला अगर 1 एकड़ की जमीन में किसान भाई लगाते हैं तो उन्हें 7 से लेकर 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कि इसकी खेती कैसे होती है और इसकी खेती में खर्चा कितना आएगा।

नीला केला की खेती

  • केला की खेती करने के लिए किसान भाई बढ़िया से खेत तैयार करके एक एकड़ के हिसाब से उसमें 4 से 5 ट्रॉली गाय का गोबर डाल देंगे।
  • उसके बाद बुवाई करते समय डीएपी के साथ एसएसपी मिलाकर पौधे की रोपाई करेंगे।
  • 1 एकड़ में 1250‌ के करीब पौधे लग जाते हैं। सात बाय पांच के हिसाब से पौधे लगाते हैं।
  • नीला केला साउथ अमेरिका की वैरायटी है।
  • इसकी बुवाई जून महीने में कर सकते हैं।
  • यह फसल भारत में 10 से 11 महीने की है। जिसमें 2 महीने का पौधा आप लगाएंगे तो बढ़िया रहेगा।
  • नीला केला सामान्य केले की तरह नहीं पकाया जाता। बल्कि एसी चेंबर में नाइट्रोजन गैस के साथ इसे पकाते हैं। पकाने के बाद यह पीले रंग का होता है।
  • नीले केले का फ्लेवर वनीला रहता है।

चलिए आपको बताते हैं नीला केला की खेती में आने वाला खर्चा।

यह भी पढ़े- बकरी को चारा देने का दमदार जुगाड़, नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा, जानें कहाँ दें बकरियों को खाना जिस्से जानमाल की हानि न हो

नीला केला की खेती में खर्चा

नीला केला की खेती में कमाई निवेश से कई गुना ज्यादा है। एक एकड़ में अगर आप खेती करते हैं तो 1200 से 1250 प्लांट लग जाते हैं। जिसमें एक प्लांट की कीमत फिलहाल ₹35 है। इसके बाद 10 से 11 महीने में तुड़ाई तक लगने वाले खर्च की बात करें तो 1,50,000 रुपए इसमें कुल खर्च बैठता है। लेकिन इससे कमाई 7 से 10 लाख के बीच में आप कर सकते हैं। इसे अगर आप आसपास के लोकल व्यापारियों को बेचेंगे तो 60 से 70 रुपए किलो इस समय इसकी कीमत है।

जबकि रिलायंस फ्रेश के अलावा बिगबास्केट में 90 से ₹100 में यह केला बिकता है। एक पौधे से आपको 15 किलो उत्पादन मिल जाता है। इसके हिसाब से अगर 1200 पौधे हैं और 1 से 15 किलो केला मिल रहा है तो 18000 kg उत्पादन 1 एकड़ से मिलेगा और अगर सबसे कम भी मान लीजिये की ₹40 में भी बिक्री करते हैं तो भी ₹7 लाख 20 हजार कमा सकते हैं। लेकिन अगर बढ़िया कीमत मिली तो यह कमाई और ज्यादा हो जाएगी।

यह भी पढ़े- बेरोजगारी का ठप्पा हटाके 55 दिन में 5 लाख कमाइए, बरसात में एक एकड़ में लगाइये ये फसल, मुंह-मांगी मिलती है कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment