बकरी को चारा देने का दमदार जुगाड़, नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा, जानें कहाँ दें बकरियों को खाना जिस्से जानमाल की हानि न हो

बकरी को चारा देने का दमदार जुगाड़, नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा, जानें कहाँ दें बकरियों को खाना जिस्से जानमाल की हानि न हो।

बकरी को चारा देने का दमदार जुगाड़

बकरी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। आपको बता दे की कुछ ऐसी बकरिया होती है जिनकी कीमत 1 लाख से लेकर 15 लाख तक होती है। ऐसे में बकरी पालको को अपने बकरियों की सेहत उनकी जान बहुत प्यारी होती है। लेकिन बकरियों का झगड़ालू मिजाज उन्हें आक्रामक बना देता है और फिर इससे पशुपालकों को नुकसान होता है। वही जब हम चारा देते हैं तो उसमें हमें बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है।

चारा में किसी तरह की गंदगी ना हो और चारा खाते समय बकरी आपस में लड़ाई ना करे तो इस इन दोनों समस्या से निपटने के लिए आज हम आपके लिए एक दमदार जुगाड़ लेकर आए हैं जो की जुगाड़ बताने वाले भैया ने बताया है तो चलिए जानते हैं वीडियो में कौन सा जुगाड़ दिखाए गया है।

नहीं होगा लड़ाई-झगड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं एक वीडियो में बकरियों के लिए कमाल का जुगाड़ दिखाया गया है। जिससे उनके बीच झगड़ा नहीं होगा और वह आराम से बढ़िया साफ सुथरा चारा खा सकेंगे। दरअसल यहां पर एक फीडर बनाया गया है। जिसे ऐसा बनाया गया है कि दो बकरियां की मुंडी एक दूसरे से टच नहीं होगी और साइड में ऐसी पाइप बनाई गई है की बकरियां उसमें किसी तरह से अटकेंगी नहीं जिससे गर्भवती बकरियों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा, चलिए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़े- बकरी पालन से 1 करोड़ से ज्यादा कमा रहे नीलेश जी, 3 लाख रु की छोड़ी नौकरी, जानें बकरी पालन से करोड़पति कैसे बने

जानें कहाँ दें बकरियों को खाना

इस तस्वीर में आप देख पा रहे होंगे फीडर दिखाया गया है जो की बहुत लंबा चौड़ा है और यहां पर ऐसी पाइपे लगी है कि जिसमें बीच में कोई रॉड नहीं है, पार्टीशन नहीं है। जिससे बकरियों का सर कहीं से भी फसेगा नहीं। अगर अगल-बगल की बकरियां में लड़ाई भी होती है तो वह तुरंत अपना सर बाहर निकाल सकती है और बीच में इतनी जगह है कि सामने वाली बकरी नहीं टकराएगी और आराम से वह चारा खा सकते हैं। यह वीडियो इंडियनफार्मर नामक युटुब अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है जो की खेती किसानी से जुड़े नए-नए जुगाड़ लेकर आते रहते हैं।

यह भी पढ़े- बेरोजगारी का ठप्पा हटाके 55 दिन में 5 लाख कमाइए, बरसात में एक एकड़ में लगाइये ये फसल, मुंह-मांगी मिलती है कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद